1 / 6Devara Box Office Collection Day 1: जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की एक्शन फिल्म 'देवरा' रिलीज हो गई है और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।2 / 6आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा लेकर आये हैं, फिल्म का अभी पहला पार्ट रिलीज हुआ है।3 / 6फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। 4 / 6ताजा आंकड़ों के हिसाब से फिल्म देवरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52.4 करोड़ की कमाई की है, ये अनुमानित आंकड़े वेबसाईट sacnilk के अनुसार बताये गए हैं।5 / 6बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म देवरा ने अजय देवगन की फिल्म शैतान और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे छोड़ दिया है।6 / 6देवरा की कहानी में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं, फिल्म देवरा की कहानी में आपको एक्शन भरपूर मिलने वाला है।