Dasara vs Bhola Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'भोला' ने फिल्म 'दसारा' को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: April 3, 2023 20:50 IST2023-04-03T20:45:50+5:302023-04-03T20:50:40+5:30

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'दसारा' ने वीकेंड में वर्ल्डवाइड 87 करोड़ का बिजनस किया, मगर रविवार को फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल गई।

फिल्म 'भोला' ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 13.48 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर अब तक ₹ 44.28 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

नानी की फिल्म 'दसारा' उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है।

वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला ने फैंस को अपने एक्शन और दमदार एक्टिंग से अपनी ओर खींचा है।

बॉक्स ऑफिस पर भोला की कमाई का ग्राफ कुछ ऐसा है, Fri 33.93%, Sat 64.86%, Sun 10.49%

















