विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीरें, विराट का क्यूट अंदाज हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: November 5, 2022 17:54 IST2022-11-05T17:38:35+5:302022-11-05T17:54:22+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया अपने पति विराट कोहली को बर्थडे विश किया है। (फोटो इंस्टाग्राम)

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की बेहद क्यूट फोटोज शेयर की हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

विराट के जन्मदिन पर अनुष्का का ये पोस्ट और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (फोटो इंस्टाग्राम)

अनुष्का ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, It’s your Birthday my love, so obviously, I chose your best angles and photos for this post ❤️ Love you in every state and form and way ❤️ @virat.kohli

फिल्मों की बात करें तो अनुष्का काफी समय से पर्दे से दूर हैं और जल्दी ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी। (फोटो इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में अनुष्का कई हित फिल्में कर चुकी हैं जैसे 'रब ने बना दी जोड़ी', 'पीके' और 'सुल्तान'। (फोटो इंस्टाग्राम)

















