Nargis Fakhri का खुलासा, इस वजह से किया था Playboy Magazine को फोटोशूट के लिए इनकार, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: December 4, 2019 16:59 IST2019-12-04T16:56:40+5:302019-12-04T16:59:11+5:30

Next

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने एक खुलासा किया है की क्यों उन्होंने अमेरिकी Playboy मैगजीन को Photoshoot के लिए इनकार किया था।

नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कैमरे के सामने बिना कपड़ों के वो कमफरटेबल नहीं थी।

Nargis ने Interview में बताया की जब वो Modeling कर रही थी, तक उनको उनके एजेंट द्वारा ये ऑफर मिला था और उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।

जानकारी के बता दें नरगिस बॉलीवुड से पहले एक Model रह चुकी हैं।

बॉलीवुड में नरगिस फाखरी की पहली फिल्म थी 'रॉकस्टार' जो हिट साबित हुई थी।

इस फिल्म में नरगिस के साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर थे।

इस फिल्म से नरगिस ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इसके बाद नरगिस ने और काफी हिट फिल्मों में नजर आईं जैसे 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो' और 'हाउसफुल 3'