बेतहाशा बढ़ी अक्षय कुमार की फीस, हर फिल्म से वसूलेंगे 135 करोड़! जानिए सबकुछ...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 29, 2020 18:16 IST2020-12-29T18:07:04+5:302020-12-29T18:16:03+5:30

उड़ गए न होश! अक्की यानी कि अक्षय कुमार की फीस अब 135 करोड़ रु. हो गई है. कोरोना की महामारी के बीच अक्षय ने अपनी फीस में तगड़ा इजाफा कर दिया है.

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपर सितारों में शामिल अक्षय लगातार काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी हर साल 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं.

अभी भी अक्षय के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इस बीच आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ महीनों में अभिनेता ने अपनी फीस में करोड़ों रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. अक्षय पहले एक फिल्म के लिए 99 करोड़ रु. फीस लेते थे.

इसे बढ़ाकर उन्होंने 108 करोड़ रु. कर दिया था, जो लगातार बढ़ते-बढ़ते अब 117 करोड़ रु. हो गई थी. मगर अपनी डिमांड को देखते हुए अक्षय ने साल 2022 में रिलीज होने वाली अपनी हर फिल्म के लिए फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रु. कर दी है.

जिस हिसाब से अक्षय फिल्में साइन कर रहे हैं, उससे जाहिर है कि हर प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. उनको लगता है कि अक्षय को फिल्म में लेने से रिस्क कम हो जाता है. कम बजट में अच्छी फिल्म बन जाती है, जिससे कमाई भी अच्छी हो जाती है.

सूत्नों ने हिसाब लगाकर बताया कि अक्षय की एक फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट उनकी फीस को मिलाकर 190 करोड़ रु. पड़ती है. जबकि सैटलाइट, डिजिटल, म्युजिक राइट्स और थिएटर्स से फिल्म उम्मीद से ज्यादा बिजनेस कर लेती है. ऐसे में प्रोडय़ूसर्स को लगता है कि उन्हें फिल्म से घाटा होने का सवाल ही नहीं उठता है.

अक्षय की पिछली फिल्म ‘लक्ष्मी’ थी, जो कुछ दिनों पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई थी. उनकी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बनकर तैयार है और ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इनके अलावा अगले दो साल में अक्षय की ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’, ‘मिशन लॉयन’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ आदि बहुत सी फिल्में रिलीज होंगी.

अक्षय कुमार ने लॉकडाउन के बाद से अब तक अपनी दो फिल्में-‘बेल बॉटम’ और ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है. अब तीसरी फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है, जिसका नाम है, ‘बच्चन पांडे’. ताजा खबरों की मानें तो अक्षय इस फिल्म की शूटिंग आगामी 6 जनवरी से शुरू कर देंगे.

कृति सैनन ने भी फिल्म की शूटिंग के लिए कमर कस ली है. खबरों के मुताबिक अक्षय और कृति राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग करेंगे. इसके लिए लगभग 30 दिन का शेड्यूल रखा गया है. ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय एक ऐसे गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे, जो एक्टर बनना चाहता है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करने जा रहे हैं. (सभी फोटो इंस्टाग्राम)

















