कार लेने का कर रहे हैं प्लान, तो जल्दी कीजिये, अप्रैल से महंगी हो रही हैं ये कारें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2019 09:22 IST2019-04-03T09:22:38+5:302019-04-03T09:22:38+5:30

इस साल फाइनेंसियल ईयर यानि अप्रैल के शुरुआत से ही आपके लिए कारें खरीदना महंगा होने वाला है। टाटा, महिंद्रा और टोयोटा कई कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा रही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले है Renault Kwid इस महीने से इस कार की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ जाएगी। नई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। दिल्ली के एक्स शोरूमों में इसकी कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा कंपनी भी अपनी कारों को महंगा कर रही है, कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में 5 हजार से लेकर 73 हजार तक रुपये की बढ़ोतरी होगी। मार्किट में महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी500, एक्सयूवी300 और टीयूवी300 समेत कई गाड़ियां काफी फेमस हैं।

टाटा मोटर्स ने भी अपने कारें महंगी करने का फैसला लिया है, इस कंपनी की कारों में आपको करीबन 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। यह कंपनी हैचबैक नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है।

टाटा मोटर्स की कंपनी जेएलआर देश में दो ब्रिटिश ब्रैंड जैगवार और लैंड रोवर के तहत कई मॉडल्स बेचती है। भारत में जैगवार रेंज की शुरुआती कीमत 40.61 लाख रुपये और लैंड रोवर रेंज की शुरुआती कीमत 43.80 लाख रुपये है।

कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) ने भी 1 अप्रैल से अपनी प्रीमियम लग्जरी कारों की कीमत बढ़ा दी है। इन कारों की कीमत में आपको 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

















