5 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार कार, चुनें अपनी पसंदीदा गाड़ी, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: February 20, 2020 12:55 IST2020-02-20T07:24:27+5:302020-02-20T12:55:11+5:30

मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में हैचबैक कार Ignis facelift को पेश किया है।

कंपनी ने इसकी शरुवाती कीमत 4.89 लाख रुपये रखी है, जो की ग्राहकों के लिए काफी अच्छी खबर है।

रेनॉ इंडिया की पॉपुलर हैचबैक कार Kwid के बीएस-6 कम्प्लाइंट मॉडल की बात करें तो उसकी शरुवती कीमत 2.92 लाख रुपए है।

Kwid बीएस-6 मॉडल पुराने बीएस-4 से नौ हजार रुपए महंगी है।

मारुति की इस मिनी एसयूवी की टक्कर Kwid और Ignis जैसी कारों के साथ है।

इस कार की शुरुआती कीमत 3.80 लाख से 4.91 लाख रुपये है। बजट रेंज में होने की वजह से छोटे शहरों में इसकी काफी डिमांड भी है।



















