Pics: फरहान अख्तर के गैराज में हुई इस शानदार SUV कार की एंट्री
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 18, 2018 16:06 IST2018-04-18T16:05:59+5:302018-04-18T16:06:38+5:30

बॉलीवुड में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके फरहान अख्तर को भी कारों को काफी शौक है।

फरहान ने हाल ही में Jeep Grand Cherokee एसयूवी खरीदी है। Jeep Grand Cherokee की डिलिवरी लेने फरहान खुद डीलरशिप पर पहुंचे थे।

Jeep Grand Cherokee में 3.0-लीटर, टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 240 बीएचपी का पावर और 570Nm का टॉर्क देता है।

Jeep Grand Cherokee में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Jeep Grand Cherokee में एलईडी फॉग लैंप, 19-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है।

एक्टर सैफ अली खान ने भी पिछले साल Jeep Grand Cherokee SRT खरीदी थी।

















