लाइव न्यूज़ :

खेल गांव में रह रहे दो फुटबॉलरों सहित तीन खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:15 IST

Open in App

तोक्यो, 18 जुलाई ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉलरों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है।

तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर आशंका बन गयी है।

यह पहला अवसर है जबकि खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है। आयोजकों ने हालांकि खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की है लेकिन दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल संघ ने बयान जारी कर इस सूचना को स्पष्ट किया है। तीसरा खिलाड़ी खेलों के लिये नामित होटल में ठहरा हुआ है जिसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है।

दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल संघ (साफा) ने बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की पुरूष अंडर-23 फुटबॉल टीम के तीन सदस्यों की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आयी है और वे तोक्यो 2020 पृथकवास सुविधा में पृथकवास में हैं। ’’

इसके अनुसार, ‘‘तीन सदस्यों में थाबिसो मोनयाने और कामोहेलो माहलात्सी खिलाड़ी हैं जबकि वीडियो विश्लेषक मारियो माशा लार परीक्षण में पॉजिटिव आये हैं। ’’

आयोजन समिति ने यहां कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार दिन में कुल 10 मामले सामने आये। इनमें खेलों से संबंधित पांच व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल है।

साफा के बयान के अनुसार, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी टीम के चौथे सदस्य रग्बी सेवंस के कोच नील पॉवेल भी पॉजिटिव आये हैं जिन्हें कागाशिमो में पृथकवास सुविधा में रखा गया है जहां रग्बी सेवंस की टीम खेलों से पहले ट्रेनिंग शिविर के लिये मौजूद थी। ’’

समिति के रिकार्ड के अनुसार खेलों से जुड़े कोविड मामलों की संख्या अब 55 पर पहुंच गयी है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खेलों के मुख्य कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ डुबी ने कहा, ‘‘जब भी कोविड-19 को कोई मामला आता है तो उसका मतलब होता है कार्रवाई। करीबी संपर्कों की पहचान करने के लिये स्पष्ट प्रक्रिया है। एक मामला केवल आंकड़ा नहीं है बल्कि उसके साथ ही कार्रवाई शुरू हो जाती है जिसमें तुरंत ही परीक्षण करवाना भी शामिल है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेलों के लिये 18000 प्रतिभागियों के जापान आने से पहले कोविड-19 के 40,000 परीक्षण किये गये। इसके अलावा हवाई अड्डे पर जांच हो रही है। नियमित तौर पर जांच और हर दिन परीक्षण किया जा रहा है। ’’

आईओसी के खेल संचालन निदेशक पियरे डुक्रे ने कहा, ‘‘एक जुलाई से विदेशों से 18000 से अधिक प्रतिभागी यहां पहुंच चुके हैं। इन सभी के पास आगमन से पहले दो नेगेटिव परीक्षण थे। आगमन पर उनका फिर से परीक्षण किया गया। ’’

खेल गांव में एक दिन पहले ही एक व्यक्ति का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। यह खिलाड़ी नहीं था। इस व्यक्ति को खेल गांव से बाहर पृथकवास पर रखा गया है।

तोक्यो 2020 के मुख्य वितरण अधिकारी हिदे नकामुरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि स्थिति नियंत्रण में है। यदि कोई मामला पाया जाता है तो उस व्यक्ति को अलग थलग कर दिया जाता है और सभी करीबी संपर्कों का पता लगाया जाता है जिससे यह ज्ञात हो सके कि कोई अन्य मामला तो नहीं है। यही सबसे महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तमाम उपायों के बावजूद कुछ पॉजिटिव मामले होंगे। पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति में यह अपरिहार्य है कि कुछ मामले सामने आएंगे।’’

नकामुरा ने कहा, ‘‘सबसे अहम यह है कि जब ऐसे मामले सामने आते हैं तो हम उन्हें अच्छे और व्यवस्थित तरीके से अलग थलग कर देते हैं ताकि संक्रमण नहीं फैले। ’’

इस बीच भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था भारत से शनिवार को रवाना हुआ और आज सुबह तोक्यो पहुंचा।

भारत के 90 सदस्यीय दल में तीरंदाज, महिला और पुरुष हॉकी टीम, टेबल टेनिस खिलाड़ी और तैराक भी शामिल हैं। निशानेबाज और मुक्केबाज भी क्रोएशिया और इटली में अपने अभ्यास स्थलों से तोक्यो पहुंच चुके हैं।

ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे लेकिन इन्हें खाली स्टेडियमों में ही आयोजित किया जाएगा क्योंकि जापान की राजधानी में लगातार वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां प्रतिदिन 1000 से अधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठSun Transit Sagittarius 2025: सूर्य का धनु राशि में गोचर, 16 दिसंबर से बदल जाएगी इन 4 राशिवालों की किस्मत

क्रिकेटIND Vs PAK, U19 Asia Cup 2025: टॉस के दौरान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ से हाथ मिलाने से किया इनकार

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया

भारतयूपी पंचायत और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले 7 बार के सांसद और कुर्मी नेता पंकज चौधरी को नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया

क्राइम अलर्टबरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर की मुश्किले बढ़ी, एक और मामला दर्ज

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!