लाइव न्यूज़ :

स्टुअर्ट बिन्नी ने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

By भाषा | Published: August 30, 2021 10:23 PM

Open in App

एक दिवसीय क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। सैंतीस वर्षीय बिन्नी ने अपने करियर की शुरुआत अपने राज्य कर्नाटक की तरफ से की। उन्होंने भारत की तरफ से छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया। उनके पिता रोजर बिन्नी भी भारत की तरफ से खेलते थे।बिन्नी ने बयान में कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने से मुझे बहुत खुशी मिली और मुझे इस पर गर्व है।’’बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक रन नहीं बनाये लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जून 2014 में ढाका में खेले गये वनडे मैच में केवल चार रन देकर छह विकेट लिये थे। यह भारत की तरफ से वनडे में अब भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ा था जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बिन्नी को उनके कैरियर के लिये बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना दी । गांगुली ने बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं स्टुअर्ट बिन्नी को भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं । उनका कैरियर लंबा रहा है । प्रथम श्रेणी क्रिकेट अच्छे अंतरराष्ट्रीय ढांचे का आधार होता है और स्टुअर्ट का उसमें बड़ा योगदान रहा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के लिये उनका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा । ’’ शाह ने कहा ,‘‘स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट के सच्चे सेवक रहे हैं । उन्होंने घरेलू सर्किट पर काफी योगदान दिया ।’’बिन्नी को 95 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव भी है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कुछ टेस्ट मैचों में भी आजमाया लेकिन उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली।इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2014 में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उन्होंने 78 रन बनाये। यह छह टेस्ट मैचों में उनका एकमात्र अर्धशतक है।वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में एक टी20 मैच में एक ओवर में 31 रन लुटाने से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, विभिन्न टीमों, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में उनकी मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs ENG: 'संकट में किंग कोहली', विराट का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे यशस्वी जायसवाल!

अन्य खेलAsian Games 2023: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से दी मात, फाइनल में की जगह पक्की

कारोबारकश्मीरी क्रिकेट बैटों की मांग में हुआ भारी इजाफा, व्यापारियों में खुशी की लहर

क्रिकेटAsia Cup 2023: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान में एशिया कप 2023 के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

क्रिकेटयुवराज सिंह के घर गूंजी किलकारी, पत्नी हेजल कीच ने दिया बेटी को जन्म; क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीरें

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, कहा- कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर होगा आखिरी मैच

अन्य खेलFederation Cup 2024: तीन साल बाद यहां के हम सिकंदर!, 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा, कर्नाटक के मनु 82.06 मीटर के साथ रजत जीता, देखें टॉप-5 लिस्ट