IND vs ENG: 'संकट में किंग कोहली', विराट का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे यशस्वी जायसवाल!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। भारत 3-1 से सीरीज जीतकर आगे है। वहीं, सीरीज का आखिरी और 5वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से खत्म करना चाहगा।

By धीरज मिश्रा | Published: February 29, 2024 01:19 PM2024-02-29T13:19:39+5:302024-02-29T13:23:29+5:30

Virat Kohli RECORD 692 RUNS IN Test series yashasvi-jaiswal live update ball by ball | IND vs ENG: 'संकट में किंग कोहली', विराट का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे यशस्वी जायसवाल!

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट सीरीज में भारत 3-1 से आगे जायसवाल ने 4 मैचों में 655 रन बनाए विराट कोहली-सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब जायसवाल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। भारत 3-1 से सीरीज जीतकर आगे है। वहीं, सीरीज का आखिरी और 5वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से खत्म करना चाहगा। इंग्लैंड घर लौटने से पहले धर्मशाला टेस्ट जीतना चाहेगा। इस सीरीज में किंग कोहली बाहर रहे हैं और अब उनका रिकॉर्ड संकट में है।

कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज इतने रन दूर हैं। जायसवाल इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जायसवाल ने इस सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े हैं। 

कोहली ने सीरीज में बनाए थे इतने रन

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014-15 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 692 रन बनाए थे। वहीं, 9 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जायसवाल को महज 38 रन चाहिए। जायसवाल ने इंग्लैंड वाली सीरीज में 655 रन बना लिए हैं। जायसवाल का बल्ला अगर दोनों पारी में चलता है तो सबसे पहले वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आएंगे।

वहीं, दूसरी तरफ अगर वह 120 से अधिक रन बनाते हैं तो वह 50 साल पुराना सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं। गावस्कर ने साल 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज में 774 रन बनाए थे। वहीं, 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। 

700 का आंकड़ा गावस्कर ने ही पार किया

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने में गावस्कर का नाम शीर्ष पर है। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार 700 रनों का आंकड़ा पार किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ही सुनील गावस्कर ने 774 और 732 रन बनाया है। विराट कोहली के नाम 692 और 655 रन हैं। जायसवाल के नाम फिलहाल 655 रन है।

Open in app