पुणे के एक कपड़ा गोदाम में गुरुवार तड़के आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पुणे के नजदीक उरुली देवाची गांव की है। आग लगने की खबर के बाद दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग यहां के राजयोग साड़ी सेंटर के गोदाम में लगी। आग जिस समय लगी उस समय दुकान में ही काम करने वाले 5 कर्मचारी सो रहे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।