शेख अन्सारोद्दीनविधानसभा चुनाव का प्रचार रंग पकड़ चुका है. पदयात्र, सभा, रैली और कॉर्नर मीटिंग का दौर चल रहा है. कार्यकर्ताओं के लिए चाय, नाश्ते और खाने का प्रबंध करना पड़ रहा है. बहरहाल उम्मीदवार पर यह सब चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दर के तहत करने की जिम्मेदारी है लेकिन इन सब बातों की बारीकियों को ध्यान से समझ कर दिन भर के खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को देते समय उम्मीदवारों ओर उनके प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के पसीने छूट रहे हैं.
आयोग ने जो नियम लागू किए हैं उसे समझने में कुछ छोटे दल तथा निर्दलीयों ने देर कर दी. यही वजह रही है कि दस्तावेजों की पूर्ति करते समय काफी भागदौड़ हो रही है. हर हिसाब को देने से पहले उनके बिल, बैंक से जुड़े दस्तावेज और हिसाब पेश करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चुनाव विभाग से तय दर के अनुसार चाय 6 एवं कॉफी 10 रु. में देनी है. शाकाहारी थाली के लिए 100 एवं मांसाहारी के लिए 150 रु की दर तय की गई है. विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए तय की गई है. प्रशासन हर खर्च पर नजर रख रहा है. लस्सी और कोल्डड्रिंक के लिए 25 -20 रु मूल्य तय हैं. वैसे प्रचार सभा, रैली अथवा कॉर्नर मीटिंग में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं.
अब उम्मीदवार इसमें कितने लोगों की मौजूदगी को दशार्ता है, उस पर पूरा खर्च निर्भर है. आयोग के नियम अनुसार रहने के लिए गेस्ट हाउस, होटल के अलावा जीत कर आए हुए उम्मीदवारों के लिए हार, फूल, ढोल, ताशे, नगाड़े तथा आतिशबाजी के लिए पटाखों का मूल्य भी तय किया है.
तय की गई दरें
शाकाहारी नाश्ता- 20 रुपये प्रति प्लेटदूध- 10 रुपये प्रति कपफलों का रस- 20 रुपये (300 मि. ली)मट्ठा-10 रुपये (300 मि.ली)गन्ने का रस- 10 रुपये (300 मि.ली)
रहने के लिए होटल, गेस्ट हाउस
ए.सी.रुम- 1200 रुपये प्रति दिननॉन एसी रूम- 800 रुपये प्रति दिनए.सी.रुम अटैच बाथरूम- 1500 रुपये प्रति दिन नॉन एसीरुम अटैच बाथरूम- 1200 रुपये प्रति दिनगेस्टहाउस- 750 रुपये प्रति दिनसूट- 1900 रुपये प्रति दिन
सत्कार स्वागत के लिए
बड़ी माला- 250 रुपयेमध्यम माला- 100 रुपयेछोटी माला- 30 रुपयेबड़ा पुष्पगुच्छ- 250 रुपयेमध्यम पुष्पगुच्छ- 125 रुपयेछोटा पुष्पगुच्छ- 75 रुपये
आतिशबाजी के लिए
बैंड बाजा- 5000 रुपयेढोल ताशे- 5000 रुपयेढोल प्रति व्यक्ति- 500 रुपये(3 व्यक्ति तक)पटाखों की बड़ी लड़ी- 500 रुपयेपटाखों की मध्यम लड़ी- 400 रुपयेपटाखों की छोटी लड़ी- 200 रुपयेअन्य (पार्टी पॉपर)- 40 रुपयेफैंसी आइटम- 1200 रुपये