लाइव न्यूज़ :

पश्चिमी महाराष्ट्र में सबसे जोरदार मुकाबला, बीजेपी-शिवसेना के सामने कांग्रेस-एनसीपी के 'गढ़' में मजबूत चुनौती

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 10, 2019 13:08 IST

Western Maharashtra: आगामी विधानसभा चुनावों में पश्चिमी महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी किले में ही बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को मिलेगी सबसे ज्यादा चुनौती

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिमी महाराष्ट्र में 2014 के बाद से बढ़ा है बीजेपी-शिवसेना का दबदबा2009 के चुनावों तक ये क्षेत्र रहा था कांग्रेस-एनसीपी का गढ़

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस एनसीपी के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी-शिवसेना की नजरें न सिर्फ दोबारा सत्ता में वापसी पर होंगी बल्कि वह 2014 विधानसभा चुनावों के अपने प्रदर्शन में सुधारा भी करना चाहेंगी, उन चुनावों में इन दोनों पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ा था। 

वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की नजरें 2014 विधानसभा चुनावों की तुलना में 2019 लोकसभा चुनावों में हुए नुकसान की भरपाई करने पर होंगी।

पश्चिमी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की नजरें कांग्रेस-एनसीपी का किला ढहाने पर 

इन चुनावों में पश्चिमी महाराष्ट्र के नतीजों का खासा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि यहां 58 विधानसभा सीटें हैं। ये क्षेत्र 2014 के पहले तक कांग्रेस और एनसीपी का गढ़ रहा था। 2014 विधानसभा चुनावों से पहले तक पश्चिमी महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के सीटों और वोट शेयर की संख्या बीजेपी-शिवसेना के वोट शेयर और सीटों की संख्या से ज्यादा थे। 

यहां तक कि जब 2014 विधानसभा और 2019 लोकसभा चुनावों में जब बीजेपी-शिवसेना पूरे महाराष्ट्र आगे हो गए, तब भी इस इलाके में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के खिलाफ उनको मामूली बढ़त ही मिल पाई।   

पश्चिमी महाराष्ट्र ही एकमात्र क्षेत्र हैं, जहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना दो तिहाई सीटों का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। इन दो चुनावों में बीजेपी-शिवसेना ने महाराष्ट्र की 80 फीसदी विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया। ये महाराष्ट्र में 2014 के बाद से बीजेपी-शिवसेना के बढ़ते दबदबे का भी सबूत हैं।

बीजेपी-शिवसेना ने 2014 के चुनावों के बाद बनाई है पश्चिमी महाराष्ट्र में बढ़त

पश्चिमी महाराष्ट्र में भी मजबूत हुई है बीजेपी-शिवसेना

हालांकि बीजेपी-शिवसेना राज्य के अन्य हिस्सों की तरह पश्चिमी महाराष्ट्र में विपक्ष को पूरी तरह से तो मात देने में सफल नहीं रही हैं, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे यहां भी अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। 

न सिर्फ इस क्षेत्र में बीजेपी-शिवसेना के वोटों की संख्या और वोट शेयर्स में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि उन्होंने साथ ही कांग्रेस-एनसीपी के जीत के आंकड़े में भी कमी लाने में सफलता पाई है। 

बीजेपी और शिवसेना की औसत जीत का अंतर 2009 से 2014 विधानसभा चुनावों के दौरान बढ़ा। वहीं कांग्रेस और एनसीपी के लिए इस क्षेत्र में जीत का अंतर 2009 लोकसभा चुनावों के बाद से ही घट रहा है।

2014 के बाद से पूरे महाराष्ट्र में बढ़ा है बीजेपी-शिवसेना का दबदबा

बीजेपी और शिवसेना ने 2014 लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 232 में जीत हासिल की थी, जबकि 2014 विधानसभा चुनावों में उन्होंने 185 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 2019 लोकसभा चुनावों में इस गठबंधन ने 226 सीटें जीती थीं।

वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने 2014 लोकसभा चुनावों में 42 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी, जबकि इन दोनों को 2014 विधानसभा चुनावों में 83 और 2019 लोकसभा चुनावों में 45 सीटों पर जीत मिली थी।  

पश्चिमी महाराष्ट्र की 58 सीटों के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में कोंकण क्षेत्र की 75, मराठवाड़ा की 46, विदर्भ की 62 और खंडेश की 47 सीटें शामिल हैं।

इन चुनावों में ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस-शिवसेना अपने आखिरी गढ़ को बचा पाने में सफल रहती है या नहीं!

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीNationalist Congress Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट