प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 75वें मैच में पुणेरी पल्टन की टीम यू मुंबा से भिड़ेगी। पुणेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच यह मैच बेंगलुरु के कंतीरवा स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस सीजन में पुणेरी पल्टन ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 25 अंकों के साथ टीम 11वें नंबर पर मौजूद है। पुणेरी पल्टन ने चार मैचों में जीत हासिल की है और 7 मैच हारी है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं यू मुंबा ने 12 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है और टीम 34 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। मुंबा की टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
इस मैच में यू मुंबा के रेडर अभिषेक सिंह और पुणेरी पल्टन के रेडर मंजीत की टक्कर देखने को मिलेगी। अभिषेक ने अब तक 10 मैचों में 59 और मंजीत ने 12 मैचों में 56 रन अंक हासिल किए हैं। वहीं डिफेंस में यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचलि और पुणेरी के डिफेंडर सुरजीत सिंह के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
कहां देख सकेंगे मैच
पुणेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच इस का प्रसारण गुरुवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
यू मंबा की टीम :
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।