प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में 17 अगस्त को तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में बुल्स ने 32-21 से जीत दर्ज कर पीकेएल इतिहास में थलाइवाज को छठी बार मात दी।
मैच के पहले 5 मिनट थलाइवाज अपना खाता तक ना खेल सका। थलाइवाज की टीम 7वें मिनट ही ऑलआउट हो गई, जहां से बुल्स ने 10-1 से मजबूत लीड बना ली। मैच का पहला हाफ 17-10 से बुल्स ने अपने पक्ष में रखा।
दूसरे हाफ में थलाइवाज बराबरी के पास आ पहुंचा था, लेकिन बुल्स ने 24वें मिनट अजय ठाकुर को सुपर टैकल कर लीड को कायम रखा। मुकाबले के 38वें मिनट थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट हो गया, जहां से टीम की वापसी लगभग समाप्त हो चुकी थी। मैच का अंत बुल्स ने 11 अंक से जीत दर्ज कर अपने नाम किया।
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर : अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर : अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर : हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
बेंगलुरु बुल्स की टीम : रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
17 Aug, 19 08:34 PM
बुल्स ने जीता मैच
बेंगलुरु बुल्स ने ये मुकाबला 32-21 से अपने नाम कर लिया है।
17 Aug, 19 08:32 PM
थलाइवाज दोबारा ऑलआउट
मैच के 38वें मिनट थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट। यहां से टीम की वापसी तकरीबन समाप्त हो चुकी है। बुल्स 30, थलाइवाज 19
17 Aug, 19 08:23 PM
5 मिनट बाकी
अंकित ने बॉडी फोर्स से रेड को निकाला। इसी के साथ बुल्स के खाते में 2 अंक। बुल्स 23, थलाइवाज 17
17 Aug, 19 08:18 PM
बुल्स का सुपर टैकल
बुल्स ने मैच के 24वें मिनट अजय ठाकुर को सुपर टैकल कर लीड को कायम रखा। बुल्स 21, थलाइवाज 17
17 Aug, 19 08:13 PM
7वें स्थान पर मौजूद थलाइवाज
तमिल थलाइवाज की टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में तीन जीत दर्ज की और उसे दो मैचों में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है। तमिल की टीम 20 अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 21 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद है।
17 Aug, 19 07:40 PM
थलाइवाज ऑलआउट
मैच के 7वें मिनट थलाइवाज ऑलआउट। यहं से बुल्स ने 10-17 से बड़ी लीड बना ली है।
17 Aug, 19 08:10 PM
मंजीत आउट
पवन ने मंजीत का शिकार किया। बुल्स मैच के 27वें मिनट तक 19-13 से लीड में है।
17 Aug, 19 08:04 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। इस हाफ का पहला अंक थलाइवाज ने अपने नाम किया। बुल्स 17, थलाइवाज 11
17 Aug, 19 07:54 PM
पहला हाफ समाप्त
राहुल चौधरी इस मैच में पहली बार आउट। इसी के साथ पहले हाफ की समाप्ति। बुल्स इस वक्त 17-10 की लीड में है।
17 Aug, 19 07:50 PM
अजय ठाकुर टैकल
अजय ठाकुर मैच के 16वें मिनट टैकल। बुल्स इस वक्त 7 अंकों की लीड में है। थलाइवाज को तेजी से वापसी करनी होगी। थलाइवाज 8, बेंगलुरु 15
17 Aug, 19 07:44 PM
बुल्स के पास मजबूत लीड
पवन कादियान ने रेड में अजीत को टच किया। मैच के पहले 11 मिनट में बुल्स ने 12-3 से मजबूत लीड बना रखी है।
17 Aug, 19 07:35 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। बेंगलुरु की ओर से पवन सेहरावत ने पहली ही रेड में अंक निकाला। थलाइवाज मैच के दूसरे मिनट तक खाता नहीं खोल सका है। थलाइवाज 0, बेंगलुरु 1
17 Aug, 19 07:17 PM
6 मैचों में 42 अंक ले चुके राहुल चौधरी
राहुल चौधरी ने अब तक 6 मैचों में 42 अंक हासिल किए हैं। डिफेंस में तमिल की टीम को मंजीत छिल्लर से काफी उम्मीद होगी, जिन्होंने 6 मैचों में 26 अंक हासिल किया है।
17 Aug, 19 07:12 PM
इन पर होंगी निगाहें
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के रेडर पवन कुमार सेहरावत पर नजर होगी, जिन्होंने अब तक 7 मैचों में 87 अंक हासिल किया है। वहीं तमिल थलाइवाज की ओर से कप्तान अजय ठाकुर और रेडर राहुल चौधरी पर नजर होगी।
17 Aug, 19 06:56 PM
बेंगलुरु बुल्स
बुल्स की टीम में रेडर्स की बात करें, तो बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह और विनोद कुमार, जबकि डिफेंडर्स में मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन और अंकित शामिल हैं। वहीं आशीष कुमार और संजय श्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।
17 Aug, 19 06:46 PM
तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज की टीम में बतौर रेडर्स अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा और यशवंत बिश्नोई, जबकि डिफेंडर्स में अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर और मिलाद शाईबेक शामिल हैं। ऑलराउंडर हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह और विक्टर ओबरॉय भी टीम के साथ हैं।