प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 29 जुलाई को पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 24-23 से मात दी। ये पटना की इस सीजन दूसरी जीत रही। यह मुकाबला प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के दो सबसे सफल रेडर राहुल चौधरी और प्रदीप नरवाल का मुकाबला माना जा रहा था, जिसमें पटना ने अपने दमदार डिफेंस के बूते बाजी मारी।
मैच के पहले चार मिनट तक अपना खाता तक ना खोल सकने वाली पटना की टीम ने 7वें मिनट थलाइवाज पर लीड बना ली। हालांकि कुछ देर बाद ही थलाइवाज ने वापसी कर ली। मैच का पहला हाफ 11-11 की बराबरी के साथ समाप्त हुआ।
थलाइवाज ने पटना के सुपर रेडर प्रदीप नरवाल को अधिकतर समय बेंच पर ही रखा, लेकिन जयदीप लगातार अंक निकालते रहे। मैच खत्म होने में 6 मिनट शेष थे और पटना के पास उस वक्त 4 अंक की लीड थी। प्रदीप ने मैच के 37वें मिनट अपना पहला अंक लिया। मैच के आखिरी मिनट मैच काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन पटना ने मुकाबले को 1 अंक से अपने नाम कर लिया।
थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने 5 रेड, जबकि मनजीत छिल्लर ने 4 टैकल अंक निकाले। वहीं पटना की तरफ से मोनू ने 3 रेड और जयदीप ने 7 टैकल प्वाइंट्स जुटाए।
इस रोमांचक मैच में रेड के मामले में थलाइवाज मैच में 9-7 से आगे रही। वहीं टैकल प्वाइंट्स में पटना ने 13-10 से लीड बनाए रखी। अतिरिक्त अंकों की बात करें, तो दोनों टीमों के खाते में 4-4 प्वाइंट्स आए।