रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 1817 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डीआरडीओ सेंटर फॉर पर्सनल टैलंट मैनेजमेंट के 'मल्टि टास्किंग स्टाफ' के लिए भर्तियां करेगा। इन पदों के लिए 23 दिसम्बर, 2019 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
डीआरडीओ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवदेन करना चाहते हैं वे डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 दिसम्बर से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
डीआरडीओ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास में पास होना चाहिए। साथ ही उनके पास आईटीआई का मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया -
इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 23 दिसंबर, 2019 को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगे। इसकी अंतिम तारीख 23 जनवरी, 2020 शाम 5 बजे तक है।
आयु सीमा-
आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन के लिए डीआरडीओ ने सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। जबकि महिलाओं, पीडब्ल्यूबी , एससी /एसटी और सेवानिवृत्त अधिकारियों (ईडब्ल्यूएस) के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है।
सीटों का वर्गीकरण
वर्गों के नाम- सीटों की संख्यासामान्य वर्ग- 849एससी - 163एसटी - 114ओबीसी - 503ईडब्ल्यूएस - 188
इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसम्बर, 2020 से शुरू होगी। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ईआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।