SUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2021 05:47 PM2021-03-13T17:47:35+5:302021-03-13T17:47:35+5:30

SUPER TET 2021: असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के 1894 पदों के लिए सुपर टेट-2021 की परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च है।

Super Teacher Eligibility test Super TET exam notification, exam date, application details | SUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ

SUPER TET 2021: आवेदन प्रक्रिया जारी, 18 अप्रैल को परीक्षा

Highlightsजूनियर हाई स्कूल में असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के 1894 पदों पर यूपी में होनी है भर्तीसुपर टेट-2021 की परीक्षा 18 अप्रैल को होगी, 17 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीखआवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू हो गई है, आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम 40 वर्ष है

SUPER TET 2021: बतौर सरकारी शिक्षक करियर बनाना चाहते हैं तो बेहद खास मौका आपके सामने हैं। उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल में असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के 1894 पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए अगले महीने परीक्षा होनी है। इसके लिए नोटिफिकेशन पिछले ही महीने जारी कर दिया गया था। 

इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी करीब आई गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 17 मार्च है। वहीं, 18 अप्रैल को परीक्षा होगी। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम 40 तय की गई है। प्रिंसिपल के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 साल है।

साथ ही आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी मिल रही है। ऐसे में आप अगर 21 साल से ऊपर हैं और 40 साल से कम के हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए असिस्टेंट टीजर के लिए 1504 पदों पर भर्तियां होनी है। वहीं, प्रिंसिपल या हेड मास्टर के लिए 390 पदों पर भर्तियां होंगी।

SUPER TET 2021: आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए आपका किसी भी विषय/संकाय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही बीएड (B.Ed) या बीटीसी (BTC) या डीएलएड (D.El.Ed), यूपी टीईटी (UP TET) या सीटीईटी (CTET) उत्तीर्ण होना भी जरूरी होगा। 

प्रिंसिपल पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ-साथ 5 साल शिक्षण का अनुभव भी होना चाहिए। प्रिंसिपल पद के लिए एक और पेपर का भी एग्जाम देना होगा। इसमें शैक्षणिक प्रबंधन और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

असिस्टेंट टीचर- परीक्षा का पैटर्न

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
जनरल नॉलेज/रीजनिंग/करेंट अफेयर्स5050
सेक्शन A, B, C में से कोई एक100100
सेक्शन-A- भाषा- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत (कोई एक)--
सेक्शन-B- सोशल स्टडीज--
सेक्शन-C- मैथ्स, साइंस--
कुल150150

SUPER TET 2021: यूपी टीचर भर्ती की जरूरी तारीखें

नोटिफिकेशन- 25 फरवरी, 2021
आवेदन शुरू होने की तारीख - 3 मार्च
आखिरी तारीख - 17 मार्च
शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 18 मार्च
आवेदन फॉर्म प्रिंट कराने की अंतिम तारीख - 19 मार्च 
एडमिट कार्ड- 9 अप्रैल
सुपर टीईटी 2021 परीक्षा की तारीख - 18 अप्रैल
रिजल्ट जारी होने की तारीख - 18 मई

Web Title: Super Teacher Eligibility test Super TET exam notification, exam date, application details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे