रेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

By वैशाली कुमारी | Published: June 24, 2021 03:04 PM2021-06-24T15:04:04+5:302021-06-24T15:04:04+5:30

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई 2021 को शुरू हुई थी और आज आवेदन की अंतिम तिथि है। 

Railway Recruitment 2021: Application for 3591 vacancies, there will be no examination and interview | रेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

पश्चिमी रेलवे की ओर से निकाली गई ट्रेड अप्रेंटाइस की 3591 वैकेंसी के लिए आज (24 जून) आवेदन की अंतिम तिथि है।

Highlightsबतादें कि अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगाआयु सीमा न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिएइच्छुक उम्मीदवार www.rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पश्चिमी रेलवे की ओर से निकाली गई ट्रेड अप्रेंटाइस की 3591 वैकेंसी के लिए आज (24 जून) आवेदन की अंतिम तिथि है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, रेफ्रिजरेशन व एसी मैकेनिक, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्टमैन, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामिंग सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट ट्रेड के लिए की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई 2021 को शुरू हुई थी और आज आवेदन की अंतिम तिथि है। 

बतादें कि अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। दोनों के मार्क्स को बराबर वेटेज दिया जाएगा। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार www.rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT से मन्यता प्राप्त) प्राप्त होना चाहिए। 

आयु सीमा न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 24 जून 2021 से की जाएगी।अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

स्टाइपेंड नियमानुसार दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। सभी ट्रेड के लिए प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तय की गई है। 

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। 

Web Title: Railway Recruitment 2021: Application for 3591 vacancies, there will be no examination and interview

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे