दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स
By अनुराग आनंद | Published: March 15, 2021 12:34 PM2021-03-15T12:34:18+5:302021-03-15T12:37:42+5:30
डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1800 से ज्यादा पदों पर नौकरियां निकाली हैं।
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए राष्ट्रीय राजधानी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न सरकारी महकमों में सैकड़ों पदों पर रिक्तियां हैं।
डीएनए इंडिया के मुताबिक, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इन पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध DSSB ने बंपर भर्तियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1800 से ज्यादा पदों पर नौकरियां निकाली हैं। ये नौकरियां दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में निकाली गई हैं। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इन नौकरियों में आवेदन का यह एक सुनहरा मौका है।
जानें किस दिन से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू-
DSSSB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 1809 रिक्तियां भरी जानी हैं और जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 14 अप्रैल तक का समय मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीख-
आवेदन की आरंभ तिथि: 15 मार्च, 2021 आवेदन की तिथि: 14 अप्रैल, 2021 है।
जानें किन पदों के लिए भर्ती निकली हैं-
बता दें कि डीएसएसएसबी ने जिन रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है, उसमें बताया गया है कि ये नौकरियां दिल्ली जल बोर्ड, आयुष निदेशालय, दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली नगर निगम में खाली पड़े पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। ये नौकरियां स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी), असिस्टेंट फोरमैन, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए हैं।