गोपेश्वर, 24 मई उत्तराखंड के चमोली जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए ।
चमोली जिला प्रशासन ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार को मध्यरात्रि के बाद आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी जबकि इसका केंद्र जिले के जोशीमठ के समीप 22 किलोमीटर गहराई में था ।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है ।
हांलांकि, भूकंप के झटकों से लोगों की नींद टूट गई और वे दहशत में आ गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।