कौशांबी (उप्र) पांच जनवरी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को एक युवक की ईंट से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी मोहम्मद वसीम (29) को आज रात्रि लगभग आठ बजे चमरूपुर गांव के बाहर सड़क किनारे एक खेत में ईंट से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही वसीम की मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।