इरोड (तमिलनाडु), 11 दिसंबर तमिलनाडु के इरोड जिले में प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद रखने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उन्होंने एक घर में छापेमारी की और 100 किलोग्राम तंबाकू बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की सूचना के आधार पर उन्होंने एक अन्य घर में छापेमारी की और वहां से 700 किलोग्राम तंबाकू बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से 51 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 27 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू 20 बोरियों में भरकर रखा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि बरामद किये गये तंबाकू की कुल कीमत छह लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।