लाइव न्यूज़ :

धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी आग से हुई 14 लोगों की मौत पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत संज्ञान

By एस पी सिन्हा | Published: February 01, 2023 3:16 PM

इस मामले में अदालत ने गुरुवार को सुनवाई निर्धारित करते हुए महाधिवक्ता को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह एवं न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया है। 

Open in App
ठळक मुद्देहाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने इस मामले में स्वत संज्ञान लियाधनबाद शहर में महज 10 दिन में चार अग्निकांड और 20 जिंदगी मौत के मुंह में समा गईधनबाद में 22 जनवरी से आग का सिलसिला शुरू हुआ जो अब 14 इंसानों को निगल गया

धनबाद: झारखंड में धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी आग में 14 लोगों की मौत होने पत मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने इसमें स्वत संज्ञान लिया है। इस मामले में अदालत ने गुरुवार को सुनवाई निर्धारित करते हुए महाधिवक्ता को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह एवं न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया है। 

वहीं बेटी की विदाई के बाद आज बुधवार को एक साथ सुबोध लाल श्रीवास्तव के घर से आधा दर्जन से अधिक लोगों की शव यात्रा निकली। पटना और बोकारो से आए सुबोध के रिश्तेदारों का शव उनके घर भेजे गये। बता दें कि धनबाद शहर में महज 10 दिन में चार अग्निकांड और 20 जिंदगी मौत के मुंह में समा गई। जनता के साथ तंत्र की भी लापरवाही का ये परिणाम था। आग लगने के बाद कानून के पालन की औपचारिकताएं होती हैं, बाद में सब सो जाते हैं। 

परिणाम ये कि हादसे पर हादसे होते रहते हैं। धनबाद में 22 जनवरी से आग का सिलसिला शुरू हुआ जो पहले एक, फिर पांच और अब 14 इंसानों को निगल गया। मंगलवार की घटना 25 अक्टूबर, 1992 के झरिया पटाखाकांड के बाद आग की दूसरी सबसे बड़ी त्रासदी बन गई। पटाखा कांड में 29 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन न तंत्र जागा, न जनता। आखिर ऐसा कब तक चलेगा? 

आशीर्वाद टावर की चौथी मंजिल पर रहने वाले सुबोधलाल श्रीवास्तव की बेटी स्वाति की शादी थी। बिल्डिंग में लगी आग ने स्वाति को ऐसी विदाई दी कि मां के साथ-साथ कई बुजुर्गों का साया उसके सिर से छीन लिया। विदाई के वक्त तक स्वाति को नहीं बताया गया कि उसकी मां सहित कई रिश्तेदारों का निधन हो गया है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है, 36 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। कई की स्थिती गंभीर बनी हुई है।

 ऐसे में मौत का आंकडा बढने की संभावना जताई जा रही है। सबसे ह्रदयविदारक स्थिती तो तब दिखी जब शादी की रस्मों के दौरान जब मां नहीं दिखी, तो स्वाति ने पूछा कि मां कहा है? रिश्तेदारों ने कहा कि अचानक तबीयत खराब हो गई है। बस आ रहीं हैं। इस शादी में शामिल होने कई रिश्तेदार आये थे, लेकिन उनमें से भी कई लोग नजर नहीं नहीं आ रहे थे, तो स्वाति के मन में कई सवाल थे। स्वाति बार-बार मां और दूसरे रिश्तेदारों के संबंध में सवाल कर रही थी।

घटना के बाद सबसे ह्र्दयविदारक माहौल तब कायम हो गया जब स्वाति विदाई के बाद अपने घर लौटना चाहती थी, अपनी मां को आखिरी बार देखना चाहती थी, लेकिन स्वाति के रिश्तेदारों ने कहा कि उसका आना संभव नहीं है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। आशीर्वाद ट्विन टावर के जिस घर में आग लगी, वहां बेटी की शादी थी। 

जब हादसा हुआ, उस समय घर से 500 मीटर दूर सिद्धि विनायक मैरिज हॉल में इसी परिवार की बेटी स्वाति की शादी की रस्में चल रही थीं। मंगलवार शाम घटी दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी ने अग्निकांड में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का एलान किया है।  

टॅग्स :Jharkhand High CourtझारखंडJharkhand
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

क्राइम अलर्टLatehar-Badaun Rape News: 26 वर्षीय शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, महिला ने मौलवी पर बलात्कार का आरोप लगाया, मामला दर्ज

झारखंडJharkhand Lok Sabha Election 2024 phase 4: वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला वोटर्स का छोटे बच्चों ने किया 'फूलों से स्वागत', यहां देखें

भारतJharkhand Minister Secretary ED: ईडी छापेमारी में ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस के केबिन से मिला रुपयों का बंडल, आलमगीर आलम पर कसा शिकंजा

क्राइम अलर्टJharkhand Gangrape Case Update: हवस के भूखे भेड़िए, कमरे में बारी-बारी किया बलात्कार, पीड़िता के सुसाइड नोट से खुला राज

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार

भारतBihar Politics News: क्या फिर से पलटी मारेंगे सीएम नीतीश!, आखिर पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम क्यों किया रद्द, उठ रहे सवाल