Jharkhand Lok Sabha Election 2024 phase 4: वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला वोटर्स का छोटे बच्चों ने किया 'फूलों से स्वागत', यहां देखें

By आकाश चौरसिया | Published: May 13, 2024 03:13 PM2024-05-13T15:13:44+5:302024-05-13T15:37:25+5:30

Lok Sabha Election 2024 phase 4: झारखंड के सिमडेगा में वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला वोटर्स का स्वागत बच्चों ने पोलिंग बूथ पर फूलों से किया।

Jharkhand Lok Sabha Election 2024 phase 4 Young children welcome elderly women voters who came to vote with flowers | Jharkhand Lok Sabha Election 2024 phase 4: वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला वोटर्स का छोटे बच्चों ने किया 'फूलों से स्वागत', यहां देखें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsझारखंड के सिमगेडा में वोट डालने पहुंची महिला वोटर्स का फूलों से हुआ स्वागतयहां देखें सामने आई तस्वीरेंफिलहाल इस बार अच्छी बात ये रही कि चुनाव आयोग ने काफी सुविधा मुहैया करवाई

Lok Sabha Election 2024 phase 4:लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में झारखंड के सिमडेगा में वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला वोटर्स का स्वागत बच्चों ने पोलिंग बूथ पर फूलों से किया। झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर सोमवार को इस नजारे का वीडियो क्लिप शेयर किया। इस बीच चुनाव आयोग ने बताया कि देश भर में दोपहर के 1 बजे तक करीब 40.32 प्रतिशत मतदान हुआ है।    

सिमडेगा शहर में एक पोलिंग बूथ पर आईं तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बच्चे बुजुर्ग महिलाओं पर फूल बरसा रहे हैं। सोमवार को चुनाव में मतदान के लिए कुछ बुजुर्ग लोग भी आएं, व्हीलचेयर्स से भी आएं और कुछ लोग डंडे के सहारे भी अपना मत डालने पहुंचे थे।

दूसरी तरफ हैदराबाद में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में कुछ लोग व्हीलचेयर्स से भी वोटिंग डालने आए और फिर सहारा देने के लिए उन्हें वहां मौजूद पोलिंग स्वयंसेवकों ने उन्हें मदद की। गौरतलब है कि पहली बार भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में घर में वोटिंग और विकलांग लोगों को मतदान का अधिकार दिया है। इसके साथ चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों और 40 फीसदी विकलांग व्यक्तियों के लिए घर में वोटिंग का ऑप्शन दिया। 

हालांकि, इस बीच झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने अपना मत साराईकेला खारसंवा जिले की जिलिंगोरा बूथ में परिजन के साथ जाकर दिया। सुबह 9 बजे तक करीब 10.35 फीसदी तक 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। 

बताते चले कि आज चौथे चरण की वोटिंग 10 राज्य की 96 सीटों पर बो रही है। इसमें महाराष्ट्र की 11 सीट, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, ओडिशा की 4 सीट, झारखंड की 4 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, यूपी की 13 सीट, तेलंगाना की 17 सीट, बिहार की 5 सीट और आंध्र प्रदेश की 25 सीटें शामिल हैं। 

Web Title: Jharkhand Lok Sabha Election 2024 phase 4 Young children welcome elderly women voters who came to vote with flowers

झारखंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे