लाइव न्यूज़ :

शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी चुनौती, बोले- "उन्होंने एनसीपी में भ्रष्टाचार की बात कही थी, अब करें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 09, 2023 11:42 AM

शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल भाषण का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एनसीपी नेताओं पर आरोप लगाया कि वो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं, अगर ऐसी बात है तो पीएम मोदी एनसीपी के भ्रष्टाचार से पर्दा उठाएं और दोषियों को दंड दें।

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल भाषण का हवाला देते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की पीएम मोदी ने मंच से सार्वजनिक तौर पर एनसीपी के भ्रष्टाचार की बात कही है, अब करें कार्रवाईमोदी के पास सारी मशीनरी हैं, बेनकाब करें ऐसे नेताओं को, केवल कहने भर से काम नहीं चलेगा

मुंबई: महाराष्ट्र के वयोवृद्ध नेता शरद पवार भतीजे अजित पवार से सियासी गच्चा खाने और पार्टी बिखरने के बाद महाराष्ट्र की यात्रा पर निकल पड़े हैं। महाराष्ट्र दौरे के क्रम में शनिवार को एनसीपी के विद्रोही नेता और अपने सबसे खास सिपहसालार रहे छगन भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येओला में शद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती दी।

शरद पवार ने बेहद तीखे लहजे में पीएम मोदी के भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के दिये भाषण का उल्लेख करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से सार्वजनिक तौर पर ऐलानिया एनसीपी के भ्रष्टाचार की बात कही है। अब मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि एनसीपी के कथित भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं।"

शरद पवार ने नासिक के येओला में भारी जन समर्थन के बीच कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एनसीपी नेताओं पर आरोप लगाया कि वो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं, अगर ऐसी बात है तो पीएम मोदी एनसीपी के भ्रष्टाचार से पर्दा उठाएं और दोषियों को दंड दें। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी इस काम के लिए सक्षम हैं, उनके पास राज्य और केंद्र की सारी मशीनरी हैं। वो ऐसे नेताओं को बेनकाब करें, केवल कहने भर से बात नहीं होगी।”

शरद पवार एनसीपी के कार्यकारी प्रमुख रहे प्रफुल्ल पटेल, भतीजे अजीत पवार और छगन भुजबल समेत आठ अन्य एनसीपी विधायकों के पार्टी से बगावत करने और शिंदे सरकार में शामिल होने के एक हफ्ते बाद राज्यव्यापी दौरे पर हैं। शरद पवार ने अपने इस अभियान की शुरूआत अपने बेहद करीबी रहे छगन भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येओला से शुरु की।

जानकारी के मुताबिक अजित पवार के विद्रोह के कारण ताश के पत्तों की बिखर चुकी पार्टी को एक बार फिर एकजुट करने की कवायद में सीनियर पवार राज्य के दौरे पर निकले हैं और जमीन पर अपनी साख को दोबारा बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

शरद पवार ने येओला में छगन भुजबल पर जमकर हमला किया लेकिन नाम लिए बिना कहा, “मैंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की, लेकिन अब आपसे वादा करता हूं कि वो गलती नहीं दोहराऊंगा। मैं अपनी गलती की माफी मांगने के लिए आपके पास आया हूं।” रैली से पहले उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने बारिश में भीगते और एक वाहन में बैठे अपने पिता की तस्वीर साझा की। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

 

टॅग्स :शरद पवारनरेंद्र मोदीअजित पवारछगन भुजबलNCPमुंबईमहाराष्ट्रMaharashtra
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

कारोबारIndia-China Foreign Investment: भारत को बंपर फायदा, चीन में विदेशी निवेश कम, संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- भारत में निवेश कर रही पश्चिमी कंपनी, आखिर क्या है पीछे की वजह!

क्राइम अलर्टChhatrapati Sambhajinagar News: पुलिसकर्मी का घर नहीं बिजनेसमैन का बंगला!, भ्रष्टाचार आरोपी पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े के घर से 1.08 करोड़ रुपये नकद और 72 लाख रुपये का सोना जब्त

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी