Chhatrapati Sambhajinagar News: पुलिसकर्मी का घर नहीं बिजनेसमैन का बंगला!, भ्रष्टाचार आरोपी पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े के घर से 1.08 करोड़ रुपये नकद और 72 लाख रुपये का सोना जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2024 11:24 AM2024-05-17T11:24:20+5:302024-05-17T11:25:10+5:30

Chhatrapati Sambhajinagar News: पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े (52) को 15 मई को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया गया था और उसके बाद से ही वह फरार हैं।

Chhatrapati Sambhajinagar Police Inspector Haribhau Khade Businessman bungalow not policeman house Rs 1-08 crore cash gold worth Rs 72 lakh seized corruption accused how  | Chhatrapati Sambhajinagar News: पुलिसकर्मी का घर नहीं बिजनेसमैन का बंगला!, भ्रष्टाचार आरोपी पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े के घर से 1.08 करोड़ रुपये नकद और 72 लाख रुपये का सोना जब्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsखाड़े और दो अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज किया था।आरोपियों ने बाद में अपनी मांग कम करके 30 लाख रुपये कर दी थी। एसीबी ने सबसे पहले आरोपी कुशक जैन (29) को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

Chhatrapati Sambhajinagar News: महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी एक पुलिसकर्मी के घर से 1.08 करोड़ रुपये नकद और 72 लाख रुपये का सोना तथा आभूषण जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े (52) को 15 मई को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया गया था और उसके बाद से ही वह फरार हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक मामले में शिकायतकर्ता को आरोपी नहीं बनाने के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में खाड़े और दो अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज किया था। आरोपियों ने बाद में अपनी मांग कम करके 30 लाख रुपये कर दी थी। एसीबी ने सबसे पहले आरोपी कुशक जैन (29) को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि वारंट मिलने के बाद पुलिस ने बीड के चाणक्यपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को खाड़े के घर की तलाशी ली और 1.08 करोड़ रुपये नकद, 970 ग्राम सोने के बिस्कुट और 72 लाख रुपये के आभूषण तथा 5.5 किलोग्राम चांदी जब्त की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खाड़े के चार फ्लैट और एक दुकान से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

हुबली महिला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

हुबली में एक युवती की ओर से कथित तौर पर विवाह प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपी गिरीश सावंत ने बुधवार को यहां वीरपुर ओनी स्थित अंजलि अंबिगर (20) के घर में घुसकर उस पर चाकू से कई बार वार किया और फरार हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी को बृहस्पतिवार रात को पकड़ लिया गया।’’ युवती की हत्या के मामले में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक और एक महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपी ने युवती को 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा नेहा हिरेमथ जैसी ही वारदात होने की धमकी दी थी। नेहा की 18 अप्रैल को हुबली में उसके कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

Web Title: Chhatrapati Sambhajinagar Police Inspector Haribhau Khade Businessman bungalow not policeman house Rs 1-08 crore cash gold worth Rs 72 lakh seized corruption accused how 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे