लाइव न्यूज़ :

अपने पूंजीपति मित्रों की जमाखोरी के लिए कानून बना रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : प्रियंका गांधी

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:05 IST

Open in App

लखनऊ/बिजनौर, 15 फरवरी केन्द्र के नए कृषि कानूनों को पूंजीपतियों के लिए लाभकारी बताते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार पर आरोप लगाया कि वह ‘अपने पूंजीपति मित्रों की जमाखोरी को बढ़ावा देने वाले कानून बना रहे हैं।’’

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को बिजनौर के चांदपुर में किसान महासभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘(जवाहर लाल) नेहरू ने जमाखोरी के खिलाफ कानून बनाया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जो कृषि कानून बनाए हैं उनसे इनके पूंजीपति मित्र अपनी मनमर्जी के हिसाब से जमाखोरी कर सकते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि नए कानूनों से सरकारी मंडियां बंद हो जाएंगी और सिर्फ निजी कॉरपोरेट ही कृषि उत्पादों की खरीद कर सकेंगे, इसके जरिए वह किसानों का जमकर शोषण करेंगे।

प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं और किसान आंदोलन पर चुप्पी पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अमेरिका, चीन, पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया घूम लिए, लेकिन 70 दिनों से दिल्ली के दरवाजों पर बैठे, अपने घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर किसानों से मिलने नहीं गए।’’

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सेन्ट्रल विस्टा’ परियोजना पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये और देशभर के किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है, लेकिन मोदी जी ने उसका भुगतान करने के बजाए 16 हजार करोड़ रुपये से अपने घूमने के लिए दो विमान खरीदे और संसद भवन के सुंदरीकरण पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।’’

केन्द्र के नए कृषि कानूनों पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी आपने जो यह कानून बनाया है, उससे देश का किसान, इस देश का गरीब संकट में है, रो रहा है अपना अधिकार मांग रहा है। आप उस कानून को वापस लीजिये, इन कानूनों को रद्द कीजिये। जिन्होंने आपको सत्ता दी है उनका आदर कीजिये, उनको अपमानित मत कीजिये।''

नवंबर के अंत से जारी किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘किसान आपके दरवाजे पर खड़ा है, उसका बेटा आपकी सीमा पर खड़ा है। जिस किसान का आप अपमान कर रहे हैं उसका बेटा सीमा पर आपकी सुरक्षा कर रहा है।’’

सरकार को अहंकारी बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘नेता दो तरह के होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत अहंकार हो जाता है, वह भूल जाते है कि उन्हें सत्ता देने वाला कौन है। देश के इतिहास में बार-बार ऐसा हुआ है जबकि नेता को अहंकार होने पर देशवासी उसे सबक सिखाते हैं। और जब देशवासी उसे सबक सिखाते है तब वह शर्मिंदा होता है, वह समझता है कि उसका धर्म क्या था।’’

उन्होंने केन्द्र सरकार पर जनता से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सात साल में जितने वादे किये सारे तोड़ दिए। छोटा व्यापारी था उसकी कमर तोड़ दी। किसान की कमर तोड़ दी, गरीब की मदद नहीं की।’’

प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के सभी सरकारी उद्योग-धंधों और हवाईअड्डों को अपने मित्रों के हाथों बेच रही है और जो बचे हैं उन्हें बेचने की योजना बना रही है।

केन्द्र सरकार पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने किसानों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता यह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार) आपके लिये काम करेंगे, लेकिन मुझे आप पर भरोसा है, देश की जनता पर भरोसा है और आपसे बड़ी उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि आप पीछे नहीं हटेंगे, आप अपने अधिकारों के लिये लड़ेंगे और इस लड़ाई में कांग्रेस और उसका हर एक कार्यकर्ता आपके साथ है।''

प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन के संदर्भ में केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में किसानों को आंदोलनजीवी परजीवी जैसे नाम देकर हंसकर उनका मजाक उड़ाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कहा, ‘‘संसद में राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान मरे किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखने को कहा लेकिन सत्तापक्ष से कोई खड़ा नहीं हुआ।’’ उन्होंने हरियाणा के मंत्री के कथित वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें वह किसानों की मौत का अपमान कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने सभा समाप्त हो पर किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 10 December 2025: कन्या को धनलाभ, कुंभ को हो सकती है धनहानि, पढ़ें अपनी राशि का भविष्य

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ