लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान पर पीएम मोदी ने कहा- 'हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ, अभी रियल करना है'

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2019 20:32 IST

नैशनल साइंस डे पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में विंग कमांडर अभिनंदन की चर्चा की। पाकिस्तान की ओर से अधिकारिक बयान में ये घोषणा की गई है कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।

Open in App

पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हुआ है, जो एक तरह का अभ्यास था और अब वास्तविक ‘रियल’ होगा । प्रधानमंत्री के इस बयान को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को भारतीय वायु सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के संदर्भ में देखा जा रहा है।  नैशनल साइंस डे पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में अभिनंदन की चर्चा की।

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, आप तो लैबरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं और आप में पहले पायलट प्रॉजेक्ट करने की परंपरा होती है। पायलट प्रॉजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है। पीएम ने आगे कहा कि अभी अभी एक पायलट प्रॉजेक्ट हो गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी जेट की हरकत पर जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन उस मिग 21 के पायलट थे, जो पाकिस्तान में गिर गया था। 

वैज्ञानिकों को पुरस्कार प्रदान करने से जुड़े एक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आप प्रयोगशाला में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं । आपके यहां पहले पायलट परियोजना करने की परंपरा होती है । इसे बाद में उन्नत या विस्तृत स्केल अप किया जाता है ।'' 

उन्होंने कहा कि अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है । अब ‘रियल’ :वास्तविक :करना है । पहले वाला तो ‘प्रैक्टिस’(अभ्यास) था ।’’ इस पर सभागार में मौजूद लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया । 

पीएम मोदी ने कहा, ‘और रियल यह है कि हमें आज पुरस्कार विजेताओं का खड़े होकर अभिभावदन करना है। हम खड़े होकर अभिवादन स्टैंडिग ओवेशन करेंगे । ’’पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'पहले फिल्में बनती थीं कि भारत में कैसे हमले हुए, अब फिल्में दिखाती हैं कि भारत ने कैसे उन हमले का मुंहतोड़ जवाब दियापहले दुनिया भर में सिर्फ बैटमैन जैसे हीरो हुआ करते थे। अब दुनिया भर के लिए बाहुबली भी एक हीरो है।'

पीएम मोदी ने कहा,  'साइंस और टेक्नोलॉजी का असर तब ज्यादा होता है, जब उसका प्रभाव समाज के अंतिम व्यक्ति और वंचित वर्ग को मिलता है। ऐसे में, विज्ञान और तकनीक को देश की चुनौतियों से जोड़ने के साथ ही देश की सभी वैज्ञानिक एजेंसियों को इस अभियान का हिस्सा बनाना भी आवश्यक है।' 

(पीटीआई इनपुट के साथ) 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीपाकिस्तानइंडियाइंडियन एयर फोर्सभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

क्रिकेटINDW vs SLW, T20I Series: जी कमलिनी, वैष्णवी शर्मा को श्रीलंका टी20आई के लिए पहली बार टीम में शामिल

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

भारत अधिक खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल