पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हुआ है, जो एक तरह का अभ्यास था और अब वास्तविक ‘रियल’ होगा । प्रधानमंत्री के इस बयान को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को भारतीय वायु सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के संदर्भ में देखा जा रहा है। नैशनल साइंस डे पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में अभिनंदन की चर्चा की।
पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, आप तो लैबरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं और आप में पहले पायलट प्रॉजेक्ट करने की परंपरा होती है। पायलट प्रॉजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है। पीएम ने आगे कहा कि अभी अभी एक पायलट प्रॉजेक्ट हो गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी जेट की हरकत पर जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन उस मिग 21 के पायलट थे, जो पाकिस्तान में गिर गया था।
वैज्ञानिकों को पुरस्कार प्रदान करने से जुड़े एक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आप प्रयोगशाला में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं । आपके यहां पहले पायलट परियोजना करने की परंपरा होती है । इसे बाद में उन्नत या विस्तृत स्केल अप किया जाता है ।''
उन्होंने कहा कि अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है । अब ‘रियल’ :वास्तविक :करना है । पहले वाला तो ‘प्रैक्टिस’(अभ्यास) था ।’’ इस पर सभागार में मौजूद लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया ।
पीएम मोदी ने कहा, ‘और रियल यह है कि हमें आज पुरस्कार विजेताओं का खड़े होकर अभिभावदन करना है। हम खड़े होकर अभिवादन स्टैंडिग ओवेशन करेंगे । ’’
पीएम मोदी ने कहा, 'साइंस और टेक्नोलॉजी का असर तब ज्यादा होता है, जब उसका प्रभाव समाज के अंतिम व्यक्ति और वंचित वर्ग को मिलता है। ऐसे में, विज्ञान और तकनीक को देश की चुनौतियों से जोड़ने के साथ ही देश की सभी वैज्ञानिक एजेंसियों को इस अभियान का हिस्सा बनाना भी आवश्यक है।'
(पीटीआई इनपुट के साथ)