लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू को लिखा पत्र, आचार्य विनोबा भावे से की पूर्व उपराष्ट्रपति की तुलना

By शिवेंद्र राय | Published: August 11, 2022 5:32 PM

भारत के तेरहवें उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो गया था। अब 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र लिखकर नायडू के कार्यों का सराहना की है और उनकी तुलना आचार्य विनोबा भावे से की है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लिखा पत्रआचार्य विनोबा भावे से की वेंकैया नायडू की तुलनावेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो गया था

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर उनके राजनीतिक जीवन और राज्यसभा के सभापति के रूप में किए गए कार्यों की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू को तीन पन्नों का एक पत्र लिखा जिसमें उनकी तुलना आचार्य विनोबा भावे से की। प्रधानमंत्री ने उनके दृढ़ विश्वास, ऊर्जा, व्यापक यात्रा, राज्यसभा में पहली बार आने वाले सदस्यों को प्रोत्साहित करने और राज्यसभा की उत्पादकता में काफी सुधार के लिए सराहना की। प्रधानमंत्री ने संसदीय अनुशासन के लिए चिंता, व्यवधानों पर पीड़ा और बेचैनी और जीवन के लिए उत्साह के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति  की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में यह भी  बताया कि कैसे उन्हें कई मौकों पर नायडू के संवैधानिक ज्ञान की वजह से फायदा हुआ। 

बता दें कि पांच साल तक उपराष्ट्रपति का दायित्व निभाने के बाद वेंकैया नायडू अपने पद से निवृत्त हो चुके हैं। उनकी जगह जगदीप धनखड़ को नया उपराष्ट्रपति चुना गया है। धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था। धनखड़ को कुल 528 मत मिले जबकि अल्वा सिर्फ 182 वोट ही पा सकी थीं। 71 वर्षीय धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में एम वेंकैया नायडू की जगह लेंगे। वह भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो गया था।

वेंकैया नायडू को दी गई विदाई

बीते 8 अगस्त को वेंकैया नायडू के सम्मान में संसद में उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर नायडू ने अपनी राजनीतिक जीवन यात्रा के बारें भी बताया। वेंकैया नायडू ने बताया कि जब उनके शहर में पार्टी के बड़े नेता आते थे तब वह पोस्टर चिपकाते थे। विदाई समारोह उन्होंने कहा कि वह पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता से एमएलए, मंत्री से लेकर पार्टी का अध्यक्ष तक बने। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर बताया था कि आपको उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीVenkaiah Naiduजगदीप धनखड़राज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआज दिल्ली में पहली चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Heatwave: नजफगढ़ में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार, सीजन का सबसे गर्म दिन, 21 मई तक राहत की संभावना नहीं

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारतSwati Mailwal Assault Case: केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार पर क्यों नहीं हुई अभी तक कार्रवाई, पढ़ें केस की 10 बड़ी अपडेट

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप

भारतSwati Maliwal case: केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने AAP सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' का आरोप लगाया