लाइव न्यूज़ :

"आपकी सांत्वना से मुझे शक्ति मिलती है", सतीश कौशिक के निधन पर पीएम मोदी के शोक संदेश से भावुक हुई एक्टर की पत्नी

By अंजली चौहान | Updated: March 18, 2023 15:30 IST

एक्टर की पत्नी की ओर से अनुपम खेर ने पीएम का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा, " आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार के लिए मरहम का काम किया है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री मोदी ने सतीश कौशिक के परिवार को लिखा शोक संदेश पीएम मोदी के शोक संदेश पर शशि कौशिक ने जताया आभार एक्टर अनुपम खैर ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के निधन ने पूरे देश में स्तब्ध करके रख दिया है। अभिनेता के यूं अचानक दुनिया छोड़ कर चले जाने से उनके परिवार समेत परिचित सभी सदमे में हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत अभिनेता के परिवार के नाम शोक संदेश भेजा।

शनिवार को दिवंगत अभिनेता के दोस्त और एक्टर अनुपम खेल ने सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक को संबोधित पीएम मोदी का पत्र साझा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्वर्गीय सतीश कौशिक को याद करते हुए शशि की ओर से ट्वीट कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। 

एक्टर की पत्नी की ओर से अनुपम खेर ने पीएम का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा, " आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार के लिए मरहम का काम किया है। जब देश के प्रधानसेवक किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना देते हैं, तो उस दुख से जूझने की शक्ति मिलती है।" 

उन्होंने ट्वीट में धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे परिवार और सतीश जी के सभी प्रशंसकों की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देती हूँ और प्रभु आपकी लंबी एवं स्वस्थ आयु की प्रार्थना करती हूँ। सादर, शशि कौशिक"

प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में क्या लिखा?

दिवंगत एक्टर के परिवार के नाम पीएम मोदी द्वारा भेजे गए संदेश में लिखा, "सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। इस कठिन समय में मैं आपके और आपके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। दिवंगत सतीश कौशिक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। अपनी प्रतिभा से भारतीय सिनेमा में अपार योगदान दिया। एक महान लेखक, अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में काम किया और सभी को प्रभावित किया।"

उन्होंने दिवंगत सतीश कौशिक के बारे में हिंदी में आगे लिखा, "वे प्रेरणादायक थे और उन्होंने अपने परिवार के लिए एक मजबूत नींव रखी थी। उनकी क्षति को शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता। वह भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और मूल्य उनके माध्यम से जीवित रहेंगे।" 

बता दें कि अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर वापस मुंबई लाया गया और उनका अंतिम संस्कार उसी दिन वर्सोवा श्मशान घाट में किया गया।

सतीश और उनकी पत्नी शशि कौशिक ने 1985 में शादी की थी। उनके बेटे सानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई थी। उनकी दूसरी संतान वंशिका का जन्म 2012 में एक सरोगेट के माध्यम से हुआ था।सतीश आखिरी बार फिल्म छत्रीवाली (2023) में नजर आए थे। उन्होंने कंगना रनौत की इमरजेंसी में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली थी, जिसमें वह दिवंगत राजनेता जगजीवन राम के रूप में दिखाई देंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअनुपम खेरबॉलीवुड हीरोहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीYear-Ender 2025: फिल्मी जगत की इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा, इस साल इंडस्ट्री ने खोए कई अनमोल रत्न; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधान परिषद के सदस्य बंशीधर ब्रजवासी के दिल में बसते हैं स्व. बाला साहेब ठाकरे

भारतयूपी पंचायत और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले 7 बार के सांसद और कुर्मी नेता पंकज चौधरी को नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया

भारतजेल में बंद सोनम वांगचुक के HIAL इंस्टीट्यूट को UGC मान्यता देने की मांग, संसदीय समिति ने पैरवी

भारतLionel Messi India Tour: मुंबई में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम में पार्किंग बंद; जानें रूट

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल