लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: सीएम अशोक गहलोत के बेटे और भाजपा के केंद्रीय मंत्री की किस्मत तय करेंगे पाकिस्तान से आये हिन्दू परिवार!

By भाषा | Published: April 28, 2019 4:15 PM

सियासी पार्टियां अपने घोषणा पत्रों में उनकी पानी और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का वादा कर रही हैं। पाकिस्तानी हिन्दुओं के लिए चैरिटी का काम करने वाले हिन्दू सिंह सोडा ने बताया कि जोधपुर में समुदाय के करीब 20,000 सदस्य वोट देने के पात्र हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जैसे अन्य जिलों में करीब पांच लाख पाकिस्तानी हिन्दू हैं। दो लाख को भारतीय नागरिकता दे दी गई है।

पाकिस्तान से आकर राजस्थान के जोधपुर में बसे हिन्दू परिवार कुछ वक्त पहले तक राजनीति को प्रभावित करने की हैसियत नहीं रखते थे, लेकिन समय गुजरने के साथ इनकी संख्या में इजाफा हुआ है और यह एक अहम वोट बैंक बन गए हैं।

सियासी पार्टियां अपने घोषणा पत्रों में उनकी पानी और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का वादा कर रही हैं। पाकिस्तानी हिन्दुओं के लिए चैरिटी का काम करने वाले हिन्दू सिंह सोडा ने बताया कि जोधपुर में समुदाय के करीब 20,000 सदस्य वोट देने के पात्र हैं।

सोडा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जैसे अन्य जिलों में करीब पांच लाख पाकिस्तानी हिन्दू हैं। इनमें से दो लाख को भारतीय नागरिकता दे दी गई है। उन्होंने बताया कि ये लोग सात साल भारत में रहने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं और तब तक वे लंबी अवधि के वीजा पर यहां रहते हैं।

सोडा ने कहा कि भारत की नागरिकता मिलने के बाद, ये लोग वोट डाल पाएंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में समुदाय की ताकत को स्वीकार करते हुए पानी, बिजली और अन्य चीजों का वादा किया है।

सोडा ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी हिन्दू मतदाताओं की अच्छी संख्या देखकर कांग्रेस ने पहली बार अपने घोषणापत्र में शरणार्थी पाकिस्तानी हिन्दुओं को बिजली, शिक्षा और रोजगार मुहैया कराने का वादा किया है।’’ पाकिस्तान से भागकर आए 22 साल के जगदीश ठाकुर ने बताया कि वह जोधपुर से 14 किलोमीटर दूर मागरा पूंजला में 850 अन्य पाकिस्तानी हिन्दुओं के साथ अस्थायी शिविरों में रहता है, जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है और सूरज डूबते ही ये शिविर अंधेरे में डूब जाते हैं।

उन्होंने बताया कि सांप और बिच्छू के काटने के मामले शिविरों में आम हैं। एक अन्य हिन्दू शरणार्थी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में समुदाय के लिए कोई वादा नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ वे (भाजपा) पाकिस्तानी हिन्दू विस्थापितों को अपना वोट बैंक है क्योंकि पार्टी की हिन्दू विचारधारा है, लेकिन पाकिस्तानी हिन्दुओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।’’

जोधपुर में 29 अप्रैल को चुनाव होना है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट दिया है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावअशोक गहलोतजोधपुर लोकसभा सीट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

भारतLok Sabha Elections 2024: 20 मई को शाम पांच बजे तक नोटिस पर जवाब दें, भाजपा उम्मीदवार गंगोपाध्याय पर एक्शन, मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी

भारतParliament House Complex 2024: संसद सौध में आपका स्वागत है माननीय, 'महा' तैयारी शुरू, बैटरी चालित वाहन, अतिथि गृह और वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल में रंग रोगन, यहां जानें क्या-क्या...

भारतSaran Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा!, पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए

भारत अधिक खबरें

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन