लाइव न्यूज़ :

नीति आयोग ने बताया, 15 दिनों में 50 मिलियन लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को किया सब्सक्राइब

By स्वाति सिंह | Published: May 26, 2020 8:24 PM

उत्तर प्रदेश में 'आरोग्य सेतु ऐप' डाउनलोड करने वालों की संख्या करीब दो करोड़ पहुंच गई है और इसके माध्यम से अभी तक 82 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिली है।

Open in App
ठळक मुद्देआरोग्य सेतु ऐप' को 15 दिनों में 50 मिलियन लोगों ने और 40 दिनों में 100 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है।ऐप ने समय से पहले ही 3-17 दिनों में 3000 से अधिक हॉटस्पॉट की पहचान की है। 

नई दिल्ली: देश में 'आरोग्य सेतु ऐप' को 15 दिनों में 50 मिलियन लोगों ने और 40 दिनों में 100 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि ऐप ने समय से पहले ही 3-17 दिनों में 3000 से अधिक हॉटस्पॉट की पहचान की है। 

वहीं, उत्तर प्रदेश में 'आरोग्य सेतु ऐप' डाउनलोड करने वालों की संख्या करीब दो करोड़ पहुंच गई है और इसके माध्यम से अभी तक 82 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिली है। राज्य के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया, ''आरोग्य सेतु ऐप का निरंतर प्रयोग किया जा रहा है। इससे काफी लाभ हो रहा है। प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।’’ 

प्रसाद ने बताया, ''ऐप के माध्यम से शुक्रवार तक जिन लोगों को अलर्ट आये थे, स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से उन सभी को फोन किया गया। विभाग ने अभी तक 30, 994 लोग को फोन किया है। इनमें से 82 लोग ने बताया कि वे संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। 45 ने बताया कि वे संक्रमित थे लेकिन इलाज के बाद अब संक्रमण मुक्त हैं। 1079 लोग ने बताया कि वे पृथक-वास में हैं।'' 

14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन पुन: शुरू करने के लिहाज से बृहस्पतिवार को हवाईअड्डा संचालकों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जिसमें कहा गया है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं है। एएआई ने कहा कि प्रस्थान करने वाले अन्य यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर ऐप में पंजीयन करवाना होगा। इसका सत्यापन टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर सीआईएसएफ कर्मी या हवाईअड्डे के कर्मी करेंगे। एएआई की ओर से जारी एसओपी की प्रति पीटीआई को प्राप्त हुई है। एसओपी में कहा गया है, ‘‘यात्रियों को हवाईअड्डा टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले एक निश्चित स्थान पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्क्रीनिंग क्षेत्र से अनिवार्य रूप से गुजरना होगा।’’

टॅग्स :आरोग्य सेतु एपनीति आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनए साल पर एमपी के लिए बड़ी खुशखबरी,2.30 करोड़ अब गरीब नही

भारतदेश में पिछले नौ साल में 24.82 करोड़ लोग ‘गरीबी’ रेखा से आए बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

भारतनीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया को वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

कारोबारवित्त वर्ष 2024 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार का अनुमान

भारतब्लॉग: देश में कल्याणकारी योजनाओं के कारण घटी है गरीबी

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: सरकारी अस्पतालों की लापरवाही का नतीजा नागरिक न भुगतें

भारतPetrol Diesel Price Today: दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रु, मुंबई में 104.19 रु, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

भारतब्लॉग: मेघालय के पर्यावरण में जहर घोलती रैट होल माइनिंग

भारतब्लॉग: दो पहाड़ियों की एक जैसी है चुनावी दास्तान

भारतअमिताभ श्रीवास्तव का ब्लॉग: अब आर या पार के मुहाने पर पहुंचा चुनाव