लाइव न्यूज़ :

मजदूरों के पलायन ने बढ़ाई BJP की बेचैनी, वरिष्ठ पार्टी नेता ओम प्रकाश माथुर की अमित शाह को लिखी चिट्ठी लीक, डैमेज कंट्रोल में जुटे

By हरीश गुप्ता | Updated: May 17, 2020 07:08 IST

भाजपा जरूरतमंदों और प्रवासियों को भोजन और आश्रय प्रदान करती रही है, लेकिन बड़े पैमाने पर मजदूरों के अनियंत्रण पलायन ने पार्टी नेतृत्व को सकते में डाल दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देओम प्रकाश माथुर की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र लीक होने से भौंहें और तन गई हैं. एक प्रस्ताव चर्चा में है कि रेलवे अब यात्रियों को मुफ्त में यात्रा कराकर 100 फीसदी सब्सिडी दे सकता है.

नई दिल्लीः समझा जाता है कि टीवी चैनलों पर दिख रहे हृदय विदारक दृश्यों ने भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को शनिवार बैठकों की श्रृंखला के लिए मजबूर कर दिया. कहा जाता है कि उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कुछ केंद्रीय मंत्रियों के साथ अपने आवास पर मुलाकात की. हालांकि, बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई, इसकी तत्काल पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन नड्डा ने मंत्रियों के साथ प्रवासियों को घरों तक पहुंचाने और उन्हें और अधिक राहत प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की.हालांकि, भाजपा जरूरतमंदों और प्रवासियों को भोजन और आश्रय प्रदान करती रही है, लेकिन बड़े पैमाने पर मजदूरों के अनियंत्रण पलायन ने पार्टी नेतृत्व को सकते में डाल दिया है. वहीं, भाजपा उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र लीक होने से भौंहें और तन गई हैं.इस बीच, एक प्रस्ताव चर्चा में है कि रेलवे अब यात्रियों को मुफ्त में यात्रा कराकर 100 फीसदी सब्सिडी दे सकता है. माथुर ने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर शाह को पत्र लिखने की हिम्मत दिखाई है. वह चाहते हैं कि पीएम-केयर्स फंड से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों के परिवहन के लिए दिए जाएं. उन्होंने अपने चिट्ठी में कहा है कि हजारों किलोमीटर पैदल चल रहे ये मजदूर 'हमारे ही लोग' हैं. यह कष्ट चर्चा का विषय बन गया है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज लोकमत समचार को बताया, ''हमने पार्टी नेतृत्व को बताया है कि श्रम शिविरों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर प्रवासियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने और अन्य बोझिल प्रकियाएं सरल बनानी चाहिए. हमने अन्य सुझाव भी दिए हैं. हम टीवी चैनलों पर ऐसे भयानक दृश्य और नहीं देखना चाहते हैं. भाजपा ने इस स्थिति के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है, जिन्होंने हालात बिगड़ने तक प्रवासियों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसके लिए बिहार के कई मंत्रियों ने आवाज उठाई. यहां यहां तक कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी साहसिक बयान दिए जिससे श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें बड़ी संख्या में चलने लगीं." 

डैमेज कंट्रोल में जुटे, राज्यों की आंतरिक राजनीति को ठहराया जिम्मेदार

ओम प्रकाश माथुर के सार्वजनिक हुई चिट्ठी ने भाजपा नेतृत्व को चिंतित कर दिया और वह डैमेज कंट्रोल में जुट गए. हालांकि, उन्होंने किसी हादसे के लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, लेकिन प्रवासी मजदूर संकट और उनकी सहायता की मांग उठाकर साफ संदेश दिया है कि सभी नेता लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी नेतृत्व ने इस संकट के लिए राज्यों की आंतरिक राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है. यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि पीएम-केयर्स फंड से हाल ही में जो 1000 करोड़ रुपए राज्यों को जारी किए गए हैं, वे प्रवासियों के आश्रय, भोजन, दवाई और परिवहन में मदद के लिए हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवंदे मातरम् के दो टुकड़े न करते तो देश का विभाजन नहीं हुआ होता, गृह मंत्री अमित शाह

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद