लाइव न्यूज़ :

Manipur Crisis: "शांतिपूर्ण बातचीत शुरू करें, हिंसा रोक दें", मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने की जनता से अपील

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 26, 2023 6:59 AM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक बार फिर राज्य के लोगों से अपील जारी करते हुए कहा कि वो हिंसा रोक दें और जातीय संकट को खत्म करने के लिए यथाशीघ्र शांतिपूर्ण बातचीत की पहल करें।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक बार फिर राज्य के लोगों से शाति की अपील की मणिपुर हिंसा के कारण सूबे को पर्यटन से होने वाली आय में 10 से 20 फीसदी की गिरावट आ गई हैहिंसा के रास्ते पर भटके हुए लोग हमारे हैं, हम उनके खिलाफ बल का उपयोग नहीं कर सकते हैं

इम्फाल: मणिपुर हिंसा के कारण स्थिति बेहद खराब है। यहां तक की सूबे को पर्यटन से होने वाली आय में 10 से 20 फीसदी की गिरावट आ गई है। इस कारण अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक बार फिर राज्य के लोगों से अपील जारी करते हुए कहा कि वो हिंसा रोक दें और जातीय संकट को खत्म करने के लिए यथाशीघ्र शांतिपूर्ण बातचीत की पहल करें।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम बीरेन सिंह ने सूबे की जनता से कहा, "हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि हिंसा के कारण पर्यटन पर प्रभाव पड़ा है लेकिन राहत की बात यह है कि विशेष रूप से इंफाल क्षेत्र और दो जिलों को छोड़कर अन्य पहाड़ी हिस्सों में स्थिति सामान्य है लेकिन इसके बावजूद पर्यटन से होने वाली आय में 10 से 20 फीसदी की कमी आयी है।"

सीएम बीरेन ने राजधानी इंफाल में पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा, "भारी हिंसा और संकट के समय में भी इंफाल घाटी में सुरक्षा वाहनों को जाने की अनुमति नहीं थी। हमें कुछ समय लेना होगा क्योंकि सभी हमारे लोग हैं। हम उनके खिलाफ बल का उपयोग नहीं कर सकते। धीरे-धीरे सामान्य स्थिति लौट रही है। हमें लोगों को शांति के लिए समझाना होगा।"

साल 2023 में मणिपुर में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "हमें उन गुजरे हुए 8 महीनों को नहीं गिनना चाहिए क्योंकि 4-5 ऐसे भी महीने थे, जिनमें राज्य में कोई संकट नहीं था। आप 3 मई से 8 महीने गिन रहे हैं, लेकिन 4-5 महीनों में कोई संकट नहीं था। सब कुछ शांतिपूर्ण था। हमें 8 महीने नहीं बल्कि केवल वह समय गिनना चाहिए, जब संकट आया था।"

जनता से शांति की अपील करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "समस्या के समाधान में समय लगता है लेकिन इस बीच, मैं देश के सभी नागरिकों, खासकर मणिपुर के नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि वे हिंसा रोकें और शांतिपूर्ण बातचीत शुरू करें। हमें साथ रहना होगा। हमें विस्थापित लोगों को उनके संबंधित स्थानों पर फिर से बसाना होगा। बच्चों को स्कूल जाना है।"

मालूम हो कि कुकी और मैतेई समुदायों से जुड़ी जातीय हिंसा 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) की एक रैली के बाद भड़क उठी थी। हिंसा और दंगे जारी रहने और कई लोगों की जान जाने के कारण केंद्र को शांति बहाल करने के लिए मणिपुर में अर्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा था।

इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार से जातीय हिंसा में नष्ट हुए पूजा स्थलों को बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत द्वारा नियुक्त समिति को विवरण देने को कहा है।

इस बीच सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में शनिवार को नोनी जिले के कोबुरु रिज के सामान्य क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 23 दिसंबर को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।

बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद सुरक्षाबलों ने एक एके 56 राइफल, एक सिंगल बैरल बंदूक, गोला-बारूद, छह ग्रेनेड और युद्ध जैसे घातक हथियारों को बरामद किया है। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बीते 3 मई को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से 180 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। 

टॅग्स :मणिपुरAssam Riflesमोदी सरकारसुप्रीम कोर्टCentral Governmentsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारतNCBC Punjab and West Bengal: पंजाब-पश्चिम बंगाल में रोजगार आरक्षण कोटा बढ़ाने की सिफारिश, लोकसभा चुनाव के बीच एनसीबीसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग दिया तोहफा, जानें असर

भारतसुप्रीम कोर्ट से ईडी को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- 'विशेष अदालत के संज्ञान लेने के बाद एजेंसी नहीं कर सकती है गिरफ्तारी'

भारत अधिक खबरें

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा