लाइव न्यूज़ :

malegaon sugar factory election result 2025: शरद पवार पर भारी अजित पवार?, नीलकंठेश्वर पैनल 17 सीट पर आगे, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 11:49 IST

malegaon sugar factory election result 2025: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) द्वारा गठित बलिराजा सहकार पैनल तीसरा दावेदार है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव मतपत्रों से हुआ।सभी 20 सीटों के नतीजे घोषित करने में समय लगेगा।

पुणेः विधानसभा चुनाव के बाद अब पूरे राज्य की निगाहें मालेगांव सहकारी शक्कर कारखाना चुनाव पर टिकी हैं। इन चुनावों में खुद अजित पवार ने ताल ठोंक दी है। इस कारण मालेगांव सहकारी शक्कर कारखाना में पहले चरण की मतगणना के बाद फिर से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चंद्रराव टावरे के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और अजित पवार के नीलकंठेश्वर पैनल के 17 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं चंद्रराव टावरे के सहकार बचाओ पैनल के 4 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 

अब तक आए नतीजों में अजित पवार को एकमात्र विजयी उम्मीदवार घोषित किया गया है। बीस उम्मीदवारों के नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं। सहकार बचाओ संघवी समूह से पैनल के चंद्रराव टावरे और रंजीत खलाटे, महिला समूह से राजश्री कोकरे और बारामती समूह से नेताजी गवारे आगे चल रहे हैं। मतगणना में देरी के कारण दूसरे दौर की मतगणना सुबह 5:30 बजे शुरू हुई है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाला नीलकंठेश्वर पैनल जिले के मालेगांव सहकारी चीनी मिल के चुनाव में बढ़त बनाए हुए है, जहां उनके चाचा शरद पवार द्वारा समर्थित एक समूह भी मैदान में है। अजित पवार ने चीनी मिल के चुनाव में अपनी सीट जीत ली। वहीं पहले दौर की मतगणना पूरी होने के बाद उनका पैनल 17 सीट पर बढ़त बनाए हुए था।

नीलकंठेश्वर पैनल वर्तमान में चीनी कारखाने में सत्ता संभाल रहा है। चंद्रराव टावरे के नेतृत्व वाले सहकार बचाव पैनल के अलावा, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) द्वारा गठित बलिराजा सहकार पैनल तीसरा दावेदार है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव मतपत्रों से हुआ। उन्होंने कहा कि सभी 20 सीटों के नतीजे घोषित करने में समय लगेगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने चार दशक के बाद किसी सहकारी मिल के चुनाव में खड़े होने का फैसला किया। एक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, रविवार को हुए चुनाव में क्षेत्र के गन्ना किसानों के समूह 'ए' में 19,549 मतदाता थे, जबकि समूह 'बी' में 102 मतदाता थे। समूह ‘बी’ में चीनी मिल से संबद्ध विभिन्न सहकारी निकायों के सदस्य हैं।

शरद पवार ने कहा था कि अगर अजित पवार द्वारा समर्थित सत्तारूढ़ पैनल ने राकांपा (एसपी) से जुड़े लोगों को साथ लिया होता, तो उनकी पार्टी को प्रतिद्वंद्वी पैनल बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। दूसरी ओर, अजित ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि राकांपा (एसपी) के किसी वरिष्ठ नेता ने इस संबंध में उनसे बात नहीं की। 

टॅग्स :महाराष्ट्रअजित पवारPuneशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र विधान मंडल में विपक्ष के नेताओं का न होना सत्ताधारी दलों के लिए शर्म की बात?, संजय राउत ने कहा-बीजेपी और सीएम फडणवीस ने अपमान करने का लगातार किया काम

भारत‘लोकमत महागेम्स’ के कारण खेल संस्कृति मैदान पर फिर नजर आने लगी: सीएम फडणवीस

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधान परिषद के सदस्य बंशीधर ब्रजवासी के दिल में बसते हैं स्व. बाला साहेब ठाकरे

भारतयूपी पंचायत और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले 7 बार के सांसद और कुर्मी नेता पंकज चौधरी को नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया

भारतजेल में बंद सोनम वांगचुक के HIAL इंस्टीट्यूट को UGC मान्यता देने की मांग, संसदीय समिति ने पैरवी

भारतLionel Messi India Tour: मुंबई में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम में पार्किंग बंद; जानें रूट

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल