लातूर, 10 अक्टूबर महाराष्ट्र में लातूर शहर के गंज गोलाई इलाके में रविवार को एक दुकान पर छापेमारी के दौरान 1.25 करोड़ रुपये मूल्य का गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस अधीक्षक निकेतन कदम के नेतृत्व में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
पुलिस ने छापेमारी के बाद एजेंसी की दुकान के मालिक प्रेमनाथ मोरे समेत तीन लोगों के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गुटखा तथा सुगंधित तंबाकू की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।