लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: मायावती लोकसभा चुनाव में जा सकती हैं भाजपा के साथ, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, "बहनजी के कहने पर राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2024 11:29 AM

मायावती बसपा की टूट को बचाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देमायावती भाजपा के साथ गठबंधन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैबसपा सुप्रीमो पार्टी को टूट से बचाने के लिए कर सकती हैं चुनावी समझौता बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मायावती के कहने पर राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि मायावती बहुजन समाज पार्टी पार्टी की टूट को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।

समाचार वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के बलिया से इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा बीते मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने और बसपा सांसदों में मची भगदड़ को देखते हुए राजनीतिक हलकों में अटकलें लग रही हैं कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हो सकती है।

अब तक बसपा ने एनडीए और इंडिया दोनों गुटों से समान दूरी बनाए रखी थी। लेकिन अब बलिया की रसड़ा सीट से बसपा के विधायक उमा शंकर सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार को अपना वोट दिया है।

उन्होंने कहा, "एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने समर्थन के लिए मुझसे संपर्क किया। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने मुझसे संपर्क नहीं किया। मेरे सेठ के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और पार्टी प्रमुख मायावती की अनुमति के बाद मैंने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया।"

वहीं अब बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद मायावती लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन पर विचार कर सकती हैं। उन्होंने कहा, "हालांकि वह अभी भी इस बात पर जोर दे सकती हैं कि बसपा अकेले चुनाव लड़ेंगी, लेकिन राजनीति में पर्दे के पीछे बहुत कुछ चलता रहता है।"

मालूम हो कि इसी हफ्ते अंबेडकर नगर से बीएसपी के लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी पर 'उपेक्षा' का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही वह यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पांडे की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे। हालांकि, मायावती ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश का आरोप नहीं लगाया है।

हालांकि मायावती ने पिछले हफ्ते यह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ेगी क्योंकि बसपा का गठबंधन के साथ चुनाव में जाने का पिछला अनुभव अच्छा नहीं था।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मायावतीMayawati Bahujan Samaj Partyबहुजन समाज पार्टी (बसपा)राज्यसभा चुनावRajya Sabha Election
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार

भारतBihar Politics News: क्या फिर से पलटी मारेंगे सीएम नीतीश!, आखिर पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम क्यों किया रद्द, उठ रहे सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतपहली बार CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल को बीजेपी का सपोर्ट, आप सांसद संजय सिंह मिलने पहुंचे

भारतचाबहार पोर्ट डील पर अमेरिकी प्रतिक्रिया का एस जयशंकर ने दिया जवाब, US को दो टूक- 'संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं रखना चाहिए'