लाइव न्यूज़ :

तरूण गोगोई की अंतिम यात्रा, लोगों ने श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: November 24, 2020 15:51 IST

Open in App

गुवाहाटी, 24 नवंबर असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है और लोग उन्हें प्यार से ऐसे नेता के रूप में याद कर रहे हैं जिन्होंने कभी कठिन समय में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा ।

दिसपुर स्थित गोगोई के आवास के लिये उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार की सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से शुरू हुयी जहां उनहोंने कोविड—19 के बाद की जटिलताओं के इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी ।

इलाज के दौरान 84 साल के कांग्रेस नेता का यहां निधन हो गया था । परिवार में पत्नी डॉली के अलावा बेटी चंद्रिमा एवं बेटा गौरव है ।

अधिकारियों ने बताया कि गोगोई का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 26 नवंबर को किया जायेगा ।

अस्पताल में उनके पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने के लिये उस पर लेप लगाया गया है और उसे उनके आवास पर लाया जा रहा है ।

वरिष्ठ राजनेता के पुत्र एवं लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने जीएमसीएच से उनका पार्थिव शरीर लिया । इस दौरान वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों समर्थक वहां मौजूद थे ।

गोगाई का पार्थिव शरीर कांच के ताबूत में रखा हुआ है जिसे फूलों से लपेटा गया है । ताबूत को गोगोई के बेटे गौरव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा, विपक्ष के नेता देबव्रत सैकिया तथा प्रद्युत बारदोलोई एवं रकीबुल हसन जैसे वरिष्ठ नेताओं ने कंधा दिया ।

दिवंगत कांग्रेस नेता के पार्थिव शरीर को ले जाये जाने के दौरान कई वरिष्ठ नेता एवं विधायक मौके पर मौजूद थे । राहगीरों ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

गुवाहाटी शिलांग रोड पर उमड़े जन सैलाब में शामिल तरूण नगर इलाके के रहने वाले रमानी शर्मा ने कहा, ''मैं 75 सल का हूं । जब से कोविड—19 महामारी का प्रकोप आया है तब से मैने एक भी कदम घर से बाहर नहीं रखा । आज मैं घर से अपने प्यारे नेता को विदाई देने के लिये बाहर निकला हूं ।''

उम्र के चौथे दशक को पार कर चुके एक अन्य स्थानीय निवासी हिरायणा सरमा ने बताया कि गोगोई ने असम का नेतृत्व उस वक्त किया जब प्रदेश सबसे कठिन दौर से गुजर रहा था और जब लगभग दो साल से वेतन नहीं मिल रहा था, उग्रवाद अपने चरम पर था, गुप्त हत्याएं निर्बाध रूप से हो रही थीं और सूर्यास्त के बाद किसी को घर से निकलने की हिम्मत नहीं थी ।

सरमा ने कहा, ''वह केंद्रीय मंत्री थे और छह बार के सांसद थे । वह दिल्ली में आलीशान जीवन व्यतीत कर सकते थे, लेकिन वह हम सब के लिये वापस आये । उन्होंने कठिन दौर में हमें कभी नहीं छोड़ा । हम युवाओं का कोई भविष्य नहीं था । लेकिन उन्होंने इस परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया ।''

कांग्रेस प्रवक्ता रितुपर्णा कंवर ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में लड़ने के लिये उन्होंने करीब चार दशक बाद काला कोट पहना था । वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने राज्य एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये जीवन जिया ।

गोगोई को श्रद्धांजलि देने के लिये सैकड़ों की तादाद में लोग एवं पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर नेता दिसपुर के उनके आवास पर मौजूद थे ।

वहां उनका पार्थिव शरीर जनता भवन ले जाया गया । जनता भवन राज्य का सचिवालय है जहां गोगोई ने 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवायें दी थीं । वहां प्रदेश के मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ एवं पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता के अलावा अन्य लोग मौजूद थे ।

जनता भवन को राज्य का स्थायी सचिवालय बनाने का श्रेय गोगोई को जाता है । बाद में उनका पार्थिव शरीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन ले जाया जायेगा जहां पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे ।

परिवार की इच्छा को देखते हुये शाम को गोगोई का पार्थिव शरीर श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र परिसर में ले जाया जायेगा जहां लोग अपने नेता की झलक पा सकेंगे ।

गोगोई का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर की अपेक्षा गुवाहाटी में किया जायेगा । हालांकि, उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग है कि उनके गृह जिले में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाये ।

प्रदेश कांगेस प्रमुख ने इससे पहले कहा था, ''गोगोई की इच्छानुसार उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार से पहले मंदिर, मस्जिद एवं चर्च में ले जाया जायेगा ।''

राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय नेताओं के गोगोई को श्रद्धांजलि देने के लिये यहां आने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 10 December 2025: कन्या को धनलाभ, कुंभ को हो सकती है धनहानि, पढ़ें अपनी राशि का भविष्य

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ