लाइव न्यूज़ :

किसान आंदोलन: कंगना रनौत 'दादी' को लेकर ट्वीट पर चौतरफा घिरीं, बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- आपको माफी मांगनी चाहिए

By विनीत कुमार | Published: December 04, 2020 7:42 AM

किसान आंदोलन पर कंगना रनौत अपने एक ट्वीट को लेकर चौतरफा घिरती नजर आ रही हैं। ये ट्वीट उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दे रही एक बुजुर्ग महिला को लेकर किया था। बाद में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देकिसान आंदोलन का समर्थन देती एक बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट पर विवादों में कंगना रनौतबीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा हैदिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के एक सदस्य ने भी कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है। पंजाब सहित हरियाणा और अन्य कुछ राज्यों से आए किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसानों के आंदोलन को लेकर अपने एक ट्वीट पर बुरी तरह फंस गई हैं। 

इस आंदोलन को समर्थन दे रहीं एक बुजुर्ग दादी के बारे में कंगना ने जो कुछ कहा उसे लेकर अब बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। कंगना ने अपने ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद गुरुवार को ही उसे डिलीट कर दिया था लेकिन बीजेपी प्रवक्ता ने अब उनसे माफी मांगने को कहा है।

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कंगना से माफी मांगने को कहा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कंगना को अपने ट्वीट के लिए सार्वजनित तौर पर माफी मांगने को कहा है। उन्होंने लिखा, 'मैं आपके साहस और एक्टिंग के लिए आपका सम्मान करता हूं लेकिन मैं किसी ऐसे को स्वीकार नहीं करूंगा जो मेरी मां का अपमान करे। ऐसा करने के लिए आपको जरूर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।'

आरपी सिंह ने साथ ही कंगना के उस ट्वीट का स्क्रिनशॉट भी अपने इस ट्वीट के साथ शेयर किया है जिसे कंगना ने विवाद बढ़ने के बाद डिलीट कर दिया था। कंगना ने अपने उस ट्वीट में कहा था, 'ये वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन ने सबसे शक्तिशाली भारतीयों की लिस्ट में शामिल किया था...और वो 100 रुपये में उपलब्ध है।'

कंगना रनौत को कानूनी नोटिस

दूसरी ओर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGMC) के एक सदस्य ने भी कंगना रनौत को उनके ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। कमेटी के एक सदस्य जस्मैन सिंह नोनी की ओर से वकील हरप्रीत सिंह होरा ने यह नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि जिस तरह कंगना रनौत के परिसर पर बीएमसी की कार्रवाई उनके मौलिक अधिकारों पर हमला है। इसी प्रकार संविधान के तहत किसानों को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है और कंगना किसानों का अपमान नहीं कर सकती हैं। इस नोटिस में भी कंगना के एक बुजुर्ग महिला को लेकर किए गए ट्वीट का जिक्र है।

नोटिस में ये भी कहा गया है कि जिस शाहीन बाग की बुजुर्ग महिला का जिक्र कंगना ने किया था, वो और किसान आंदोलन को समर्थन दे रही बुजुर्ग महिला अलग-अलग हैं। कंगना को किसी बुजुर्ग महिला को इस तरह अपमानित करने का अधिकार नहीं है और यह नफरत फैलाने वाला ट्वीट है। नोटिस में मांग की गई है कि इस ट्वीट के खिलाफ जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है।

टॅग्स :कंगना रनौतकिसान विरोध प्रदर्शनभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शाहीन बाग़ प्रोटेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, आठ आपराधिक मामले

भारतपुलवामा हमले को लेकर रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीआमंत्रित करने पर कंगना रनौत के लिए प्रचार करने को तैयार हैं शेखर सुमन, कहा- "ये तो मेरा फर्ज भी है और हक भी"

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 3: 93 लोकसभा सीटों के लिए दांव पर हैं ये बड़े चेहरे, आज गांधीनगर में वोट डालेंगे पीएम मोदी और अमित शाह

भारतभाजपा से निष्कासित होने के बाद बोले केएस ईश्वरप्पा- "लडूंगा, जीतूंगा और पार्टी में वापस जाऊंगा"

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

बॉलीवुड चुस्कीCannes 2024: ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर, हाथ की चोट भी नहीं कम कर पाया एक्ट्रेस का जलवा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला