लाइव न्यूज़ :

प्रचंड हेलीकॉप्टर, विमानवाहक पोत और तेजस विमान से जुड़ी परियोजनाएं शुरू करने जा रहा है भारत, 1 लाख 40 हजार करोड़ की होगी लागत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 25, 2023 4:09 PM

लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आक्रामक अभियानों में सक्षम 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर (सेना के लिए 90, IAF के लिए 66) की लागत लगभग 45,000 करोड़ रुपये होगी।

Open in App
ठळक मुद्दे1 लाख 40 हजार करोड़ की रक्षा परियोजनाएं शुरू करने जा रहा है भारतपरियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये होगी तीन बड़ी रक्षा परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा हो सकती है

नई दिल्ली: भारत सरकार बहुत जल्दी तीन बड़ी रक्षा परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा कर सकती है। इसमें एक और विमानवाहक पोत, 97 और तेजस लड़ाकू विमान और 156 प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर बनाने की स्वदेशी परियोजनाओं को प्रारंभिक मंजूरी मिल सकती है। इन  तीन बड़ी स्वदेशी परियोजनाओं की  कुल लागत लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये होगी।

टीओआई की खबर के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद 30 नवंबर को होने वाली बैठक में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए खरीद प्रक्रिया में पहला कदम उठा सकती है। एक बार शुरुआती स्वीकृति मिल जाने के बाद तीन सौदों को अंतिम मंजूरी के लिए सुरक्षा पर कैबिनेट समिति को सौंपे जाने से पहले निविदा और वाणिज्यिक बातचीत होगी। इन सभी परियोजनाओं को चीन से मिलती चुनौती और उसकी हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ती क्षमताओं को देखते हुए शुरू किया जा रहा है। हालांकि इनके पूरे होने में कई साल का समय लग सकता है। 

टीओआई की खबर के मुताबिक लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। फरवरी 2021 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) के साथ  46,898 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत पहले ही  83 ऐसे जेट विमानों का सौदा हो चुका है। 97 तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान शामिल होने के बाद इनकी संख्या 180 हो जाएगी। ये 180 तेजस जेट भारतीय वायुसेना के लिए अपने लड़ाकू स्क्वाड्रनों की संख्या को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो घटकर केवल 31 रह गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए कम से कम 42 की आवश्यकता है। 

इसके अलावा दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत (IAC-2) को कोचीन शिपयार्ड में 44,000 टन के INS विक्रांत या IAC के "रिपीट ऑर्डर" के रूप में लगभग 40,000 करोड़ रुपये में बनाने में 8-10 साल लगेंगे। आईएनएस विक्रांत 2024 के मध्य तक ही पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार होगा। सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आक्रामक अभियानों में सक्षम 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर (सेना के लिए 90, IAF के लिए 66) की लागत लगभग 45,000 करोड़ रुपये होगी।

टॅग्स :राजनाथ सिंहमोदी सरकारइंडियन एयर फोर्सभारतीय सेनातेजस लड़ाकू विमान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवायुसेना को जुलाई में मिल सकता है पहला तेजस Mk-1A जेट, मार्च 2025 तक 18 विमान सौंपने के निर्देश

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी की भाषा में केवल 'जहर' है, भाजपा में कोई 'लहर' नहीं है", जयराम रमेश ने किया तीखा हमला

भारतUP Lok Sabha elections 2024 phase 5: 8 राज्य की 49 सीट, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह की साख लगी है दांव पर

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप

भारतSwati Maliwal case: केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने AAP सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' का आरोप लगाया

भारतएसी यूनिट में संदिग्ध आग लगने के कारण 175 यात्रियों वाले एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग

भारतSwati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'

भारत'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी