लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव—गाँव में बांटी जरूरत की सामग्री

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:01 IST

Open in App

देहरादून, 30 मई केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर रविवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी भाजपा सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए अभियान चलाया ।

'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत प्रदेश भर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव—गांव जाकर जरुरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट और अन्य जरुरी सामान वितरित किए ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया और मासी तथा पौडी जिले के तलई नीलकंठ और बंथ्याण्डी गांवों के कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद किया तथा कोरोना वायरस महामारी में मदद कर रहे कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के प्रयासों की सराहना की ।

देहरादून जिले के ऋषिकेश में प्रतीतनगर बाल्मीकि बस्ती मे आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए ।

इस अवसर पर गौतम ने कहा कि कोरोना से बचाव तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का यही एकमात्र उपाय है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भाजपा सरकार समर्पित भाव से देश भर में लोगों की सेवा कर रही है । उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में स्वयं के साथ—साथ देश को भी बचाना है ।

गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ मिलकर हरिद्वार के कलियर के भारापुर भौरी गाँव सहित कई स्थानों पर राहत सामग्री का वितरण किया।

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव—गांव जाकर सेवा अभियान चलाया और बूथ स्तर तक आम लोगों तक पहुंच बनाकर कोरोना का अस्तित्व मिटने तक यह अभियान जारी रहेगा ।

इसके अलावा, लोकसभा सांसद अजय भट्ट नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग में, लोकसभा सांसद अजय टम्टा अल्मोडा जिले के बजेटी गांव में, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरिद्वार जिले के भगवानपुर व रुड़की, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत डोईवाला के नवादा में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए ।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी थानों गाँव में, सुरेश भट्ट रायपुर के नुनूरखेड़ा व धर्मपुर के रक्तदान शिविर में, कुलदीप कुमार विकासनगर के बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर व हरबर्टपुर वैरागीवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए तथा जरूरतमंदों की भी सहायता की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

क्राइम अलर्टDelhi: छापेमारी में मिले 2016 में बैन हुए 500-1000 के नोट, 3.5 करोड़ रुपये के नोट बरामद; हिरासत में कई लोग

भारत अधिक खबरें

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग