लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने होली की रात 10 लोगों को कुचला, 2 की मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 09, 2023 7:48 AM

दिल्ली के पॉश इलाके वसंतकुंज में एक तेज रफ्तार थार ने 2 लोगों की जान ले ली और 8 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। होली की रात तेज रफ्तार थार ने फुटपाथ से गुजर रहे करीब 10 लोगों रौंद दिया, जिसमें से 2 की जिंदगी खत्म हो गई। 

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के पॉश इलाके वसंतकुंज में हिट एंड रन का दर्दनाक हादसा हादसे में 2 लोगों की जान चली गई और 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गयेघायलों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर हिट एंड रन मामले ने दहलाकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के पॉश इलाके वसंतकुंज में किसी रईसजादे ने रफ्तार के नशे में 2 लोगों की जान ले ली और 8 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। जी हां, होली की रात तेज रफ्तार थार ने फुटपाथ से गुजर रहे करीब 10 लोगों रौंद दिया, जिसमें से 2 की जिंदगी खत्म हो गई। 

सूचना के अनुसार हादसे में 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। जख्मी होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार का संतुलन अचानक बिगड़ा और वो सड़क से सीधे पटरी पर चली गई। पटरी से अपने घरों को पैदल लौट रहे 10 लोगों को उसने अपनी चपेट में ले लिया।

थार की चपेट में आने वाले दिन में होली का त्योहार मनाकर अपने घरों की ओर लौट रहे थे, लेकिन थार ने पटरी से गुजर रहे 10 लोगों को निशाने पर ले लिया, जिसमें 2 को जिंदगी गंवानी पड़ी और 8 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती होकर जिंदगी को बचाने के संघर्ष में लगे हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने मरने वालों की पहचान मुन्ना और समीर के तौर पर की है, जिन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा, वहीं अन्य घायलों का स्थिति गंभीर है और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद मौका-मुआयना करने के बाद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि घटना की जिम्मादर थार कार का चालक बेहद तेज गति से गाड़ी चला रहा था। इस दौरान जब वो मलाई मंदिर के पास से गुजर रहा था। थार उसने नियंत्रण से बाहर हो गई और वह सड़क छोड़कर सीधे पटरी पर पहुंची और 10 लोग उसकी टायरों के नीचे आ गये। इतना ही नहीं थार ने न केवल पैदल चल रहे लोगों को निशाना बनाया बल्कि उसने 2 अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायलों को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया की हादसे की चपेट में आने वाले लोग शिवा कैंप, वसंत विहार, एकता विहार, आरके पुरम के रहने वाले हैं। थार की टक्कर से न केवल 10 लोग जख्मी हुए हैं बल्कि तीन वेंडर स्टॉल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हादसे के संबंध में दिल्ली के वसंत विहार पुलिस स्टेशन को 8 मार्च की शाम 7:30 बजे सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची औपुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जांच कर रही पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक किसी भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी है।

टॅग्स :दिल्लीहोली 2023दिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतSwati Maliwal assault case: मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में की शिकायत, रिकॉर्ड कराए अपने बयान

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में परिवार ने तोड़ी चुप्पी, 'आप' सांसद की मां ने कही ये बात

क्राइम अलर्टSwati Maliwal Assault Allegations: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट, मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को समन जारी

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी