हावड़ा (प.बंगाल), तीन नवंबर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार की अपराह्न एक कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले अपराह्न लगभग 12.30 बजे डोमजूर थाना क्षेत्र के न्यू करोला स्थित कारखाने में लगी। उन्होंने कहा कि दमकल की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण इस घटना से दहशत फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।