पणजी, 19 दिसंबर गोवा में कोयला ढुलाई की कथित परियोजनाओं का विरोध करने वाले कई लोगों को शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शहीद स्मारक पर पहुंचने से पहले हिरासत में ले लिया गया।
गोवा की मुक्ति के 60 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में राष्ट्रपति को शहीद स्मारक आना था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के समूह को आजाद मैदान से लगभग दो किलोमीटर दूर पणजी शहर में हिरासत में लिया गया।
वे मांग कर रहे हैं कि एक रेल मार्ग के दोहरीकरण, गोवा और कर्नाटक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार और एक नई बिजली ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना को रद्द किया जाए। इन परियोजनाओं का मकसद राज्य को "कोयला हब" बनाना है।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अंत तक उन्हें हिरासत में रखा जाएगा।
राष्ट्रपति आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद आज शाम को डी बी बंदोडकर मैदान में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।