कोलकाता, 19 जनवरी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ''पराक्रम दिवस'' के तौर पर मनाए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ''सूझबूझ भरा, श्रेष्ठ सम्माननीय कदम '' बताया। बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी।
धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा कि यह दिन नेताजी की राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा एवं अदम्य भावना के सम्मान और उन्हें याद करने के लिए मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, '' नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल पराक्रम दिवस के तौर पर मनाए जाने का केंद्र सरकार का निर्णय गर्व के साथ ही ‘‘सूझबूझ भरा, श्रेष्ठ सम्माननीय कदम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।