Chhattisgarh, MP Election 2023: मप्र और छत्तीसगढ़ में मतदान, जानें क्या है प्रतिशत

By संदीप दाहिमा | Published: November 17, 2023 10:37 AM2023-11-17T10:37:03+5:302023-11-17T23:25:41+5:30

मध्य प्रदेश में कुल सीट 230 और बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए। छत्तीसगढ़ में 90 सीट हैं और बहुमत के लिए 46 सीट की जरूरत होती है।

Chhattisgarh MP Election 2023 Voting Live Updates Liveblog 300 seats shivraj singh bhupesh baghel congress bjp bsp sp | Chhattisgarh, MP Election 2023: मप्र और छत्तीसगढ़ में मतदान, जानें क्या है प्रतिशत

Chhattisgarh, MP Election 2023: मप्र और छत्तीसगढ़ में मतदान, जानें क्या है प्रतिशत

HighlightsChhattisgarh Election Live: छत्तीसगढ़ चुनाव लाइव अपडेटMP Election Live: मध्य प्रदेश चुनाव लाइव अपडेटAssembly Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 लाइव, यहां देखें मतदान लाइव अपडेट्स

Chhattisgarh MP Election 2023 Voting: मध्य प्रदेश में एक चरण में मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान जारी है।

LIVE

Get Latest Updates

10:19 PM

Assembly Election 2023: 76 फीसदी मतदान....

https://www.lokmatnews.in/madhya-pradesh/assembly-election-2023-voters-silence-broken-in-mp-elections-76-percent-voting-but-question-remains-b507/

09:44 PM

इंदौर में बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

इंदौर के एक विधानसभा क्षेत्र में बुर्के की आड़ में महिलाओं के फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के आगे बड़ी तादाद में जुटकर शुक्रवार को करीब दो घंटे तक हंगामा किया।

प्रदर्शनकारियों में शामिल भाजपा कार्यकर्ता ममता बिरथरे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में एक शासकीय विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में 100 से ज्यादा महिलाओं को बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान के लिए भेजा गया।

चश्मदीदों ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते मतदान केंद्र के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे चले हंगामे के कारण कई मतदाता मतदान केंद्र में फंसे रहे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।

चश्मदीदों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हंगामा खत्म होने के बाद ही ये लोग मतदान केंद्र से बाहर निकल सके। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एक समूह ने इंदौर-3 क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में फर्जी मतदान की शिकायत की थी जिसकी जांच में पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर उनका प्रदर्शन खत्म कराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदौर-3 क्षेत्र में भाजपा की हार के पूर्वाभास से बौखलाकर फर्जी मतदान का झूठा आरोप लगाया और बेवजह हंगामा किया। कुल 1.88 लाख मतदाताओं वाले इंदौर-3 क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राकेश शुक्ला गोलू ने चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने दीपक जोशी पिंटू को मैदान में उतारा है।

09:40 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 73.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध रात नौ बजकर 20 मिनट को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मतदान का प्रतिशत 73.01 प्रतिशत रहा।

आंकड़े अभी अद्यतन किए जा रहे हैं इसलिए देर रात तक अंतिम आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है। नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 84.81 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 86.19 प्रतिशत मतदान नीमच जिले के जावद में तथा सबसे कम 50.41 प्रतिशत मतदान भिंड में हुआ। राज्य में चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

09:23 PM

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और अन्य राज्यों के लिए 30...

https://www.lokmatnews.in/india/assembly-election-2023-no-exit-polls-for-mp-rajasthan-telangana-and-other-states-till-nov-30-b628/

08:50 PM

08:49 PM

08:28 PM

08:28 PM

08:28 PM

08:28 PM

08:11 PM

राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया : शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। शाह अजमेर जिले के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है… इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना कर रखा है।

कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते है और पैसा निकाल कर ले जाते है।'’ उन्होंने कहा कि अपराध, तुष्टिकरण और महिलाओं और दलितों के अत्याचार में भी यह राजस्थान पहले नंबर पर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है। राजस्थान महिला दुष्कर्म में, साइबर क्राइम, बिजली दर में, महंगाई के इंडेक्स में, पेट्रोल डीजल के दाम में, पेपर लीक में और मंडी के टैक्स में भी नंबर वन है।’’

08:03 PM

07:42 PM

Assembly Elections 2023: 70 सीट और 68.15 फीसदी मतदान

https://www.lokmatnews.in/chhattisgarh/assembly-elections-2023-chhattisgarh-70-seats-and-68-15-percent-voting-fate-of-958-candidates-sealed-b507/

07:41 PM

MP-CG Voting Updates: मध्य प्रदेश में वोटों की बारिश...

https://www.lokmatnews.in/india/mp-cg-voting-updates-assembly-elections-2023-madhya-pradesh-sees-71-16-pc-polling-voter-turn-out-68-b507/

07:34 PM

07:33 PM

07:09 PM

07:09 PM

07:08 PM

07:08 PM

07:08 PM

06:49 PM

मप्र विधानसभा चुनाव, शाम पांच बजे तक 71.16 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 80.38 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

06:49 PM

06:46 PM

राजस्थान में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी : गडकरी

राजस्थान में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को जरूरी बताते हुये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि इससे ही केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ राज्य को मिल सकेगा। भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उद्देश्य राष्ट्र सर्वोपरि, सुशासन और अंत्योदय तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर उनका उत्थान करना है।

पार्टी के बयान के अनुसार गडकरी ने कहा, 'राजस्थान की जनता पर हमें पूरा भरोसा है कि वह डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाएगी और विकास को चुनेगी।' राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।

उन्होंने कहा कि विकास को लेकर सदैव भाजपा की कटिबद्धता रहती है। भाजपा के तीन मुख्य उद्देश्यों में राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास तथा तीसरा अंत्योदय है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्य में करवाए जा रहे विकास के कार्यों का ब्यौरा भी इस अवसर पर दिया।

06:45 PM

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक हुई बंपर वोटिंग...

https://www.lokmatnews.in/india/6734-of-voting-was-held-in-phase-two-of-the-chhattisgarh-elections-7111-in-madhya-pradesh-till-500-b628/

06:39 PM

छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 67.34 और मध्य प्रदेश में 71.11 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि अंदरूनी इलाकों सहित सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

आयोग ने कहा कि मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति है और मतदान संबंधी दस्तावेज की जांच के बाद अंतिम आंकड़े शनिवार तक सामने आएंगे।

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया। छत्तीसगढ़ में 20 सीट पर पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को हुआ था, जिसमें 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

06:33 PM

गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया

06:33 PM

06:32 PM

06:32 PM

06:25 PM

एमपी के जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों पर अच्छा खासा मतदान

एमपी के जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों पर अच्छा खासा मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक 66.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अभी मतदान में करीब एक घंटे का समय है, जिसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि जबलपुर में करीब 70 से 75 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.

पाटन विधानसभा-71.20 प्रतिशत

बरगी विधानसभा- 72.46 प्रतिशत

जबलपुर पूर्व-53.65 प्रतिशत

जबलपुर उत्तर-68.40 प्रतिशत

जबलपुर केंट-52.20 प्रतिशत

जबलपुर पश्चिम-60.40 प्रतिशत

पनागर-72.46 प्रतिशत

सिहोरा-75.80 प्रतिशत

06:06 PM

Chhattisgarh Elections 2023 LIVE

05:39 PM

05:38 PM

रतलाम जिले की पांचों विधानसभा में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत  

रतलाम ग्रामीण विधानसभा 83.23 प्रतिशत  

रतलाम शहर विधानसभा 70.88 प्रतिशत 

सैलाना विधानसभा 86.52 प्रतिशत 

जावरा विधानसभा81.54 प्रतिशत 

आलोट विधानसभा 79.65 प्रतिशत  

जिले का कुल मतदान 80.34 प्रतिशत रहा

05:28 PM

राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मीडिया से बातचीत में पायलट ने भरोसा जताया कि इस बार राजस्थान में दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही पायलट ने कहा,‘‘भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को चिंता है क्योंकि उनके स्थानीय नेतृत्व के अभियान में दम नहीं दिख रहा। दिल्ली के नेता आ रहे हैं, सब मंत्री-संतरी.. प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, फिर भी जनता की कोई प्रतिक्रिया उन्हें नहीं मिल रही।'

पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लोगों को बांटने की मानसिकता को आगे बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन जनता समझदार है और वह इन बातों में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘वे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन यहां पलड़ा कांग्रेस का भारी रहेगा।’’

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में हिंसा की खबरों पर पायलट ने उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयेग सख्त कार्रवाई करेगा। पायलट ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए, लोकतंत्र हमारे देश में एक पर्व की तरह होता है, सबको अधिकार है वोट डालने का। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

05:27 PM

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के प्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी निकुंज मोहन पंड्या ने उन्हें मंदिर के गर्भगृह में देवी त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिमा के सामने पूजा कराई। वह करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहीं।

भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल और हकरू मईडा, बलवीर रावत, राजेश कटारा, नरेंद्र वैष्णव, मुकेश शर्मा और दीप सिंह सहित अन्य नेता राजे के साथ बांसवाड़ा शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर में गए।

05:24 PM

तेलंगाना चुनाव: अमित शाह शनिवार को भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी घोषणापत्र कल यानी शनिवार को जारी करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शाह गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया,‘‘ अमित शाह सुबह दस बजे घोषणापत्र जारी करेंगे इसके बाद रैलियों को संबेधित करेंगे।’’ राज्य में 30 नवंबर को मतदान होना है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई केन्द्रीय नेता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पहले कहा था कि राज्य इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में चार रैलियों को संबोधित करें। उन्हें जबाव मिलने का इंतजार है।

05:22 PM

05:22 PM

05:22 PM

05:20 PM

05:05 PM

मप्र चुनाव: दोपहर तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक कुल 60.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया।

बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 61.87 प्रतिशत, लांजी में 74.40 प्रतिशत और परसवाड़ा में 72.32 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत की जानकारी का इंतजार है। अधिकारी ने कहा कि अंतिम संकलन के समय यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।

मैदान में 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक राज्य में 60.52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

05:03 PM

05:01 PM

Chhattisgarh Elections 2023 LIVE

04:55 PM

Chhattisgarh MP Election 2023 Voting Live:

04:54 PM

Chhattisgarh, MP Election 2023 Voting Live:

04:54 PM

#मध्यप्रदेश के मतदाता बता रहे हैं किसकी बन रही है सरकार। आप सभी सुनिए मध्यप्रदेश में भाजपा को क्यों हो रही है बंपर वोटिंग।

04:52 PM

Chhattisgarh, MP Election 2023 Voting Live

04:51 PM

04:51 PM

04:51 PM

04:51 PM

04:50 PM

राजस्थान: सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस, भाजपा, निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

राजस्थान विधानसभा चुनाव में, रणथम्भौर बाघ अभयारण्य के पास स्थित इस शहर में चुनावी मुकाबले में पारिस्थितिकी या पर्यावरण के मुद्दे नहीं, बल्कि जातीय समीकरण निर्णायक हो सकते हैं। सभी की नजरें सवाई माधोपुर सीट पर है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के मौजूदा विधायक दानिश अबरार चुनाव मैदान में हैं। मीणा समुदाय, मुसलमानों और गुर्जरों की अच्छी खासी तादाद वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की बागी नेता आशा मीणा ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

आशा भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर अबरार से हार गई थीं। यह पूर्वी राजस्थान की महत्वपूर्ण सीट है और त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं।

सवाई माधोपुर में 2,36,199 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 1,63,584 ने साल 2018 में हुए चुनाव में मतदान किया था। उस चुनाव में कांग्रेस के अबरार ने 85,655 वोट हासिल कर भाजपा की आशा को 25,000 से अधिक मतों से हराया था।

अबरार को मुसलमानों, गुर्जरों और अन्य समुदायों से अच्छी-खासी संख्या में वोट मिले थे, जबकि मीणा समुदाय के ज्यादातर मतदाताओं ने आशा मीणा को वोट दिया था। इस बार अबरार को गुर्जर वोट पाने में मुश्किल हो रही है क्योंकि उन्होंने 2020 में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत में सचिन पायलट का साथ नहीं दिया था। वहीं, भाजपा उम्मीदवार मीणा समुदाय के वोटों के विभाजन का सामना कर रहे हैं क्योंकि समुदाय आशा के स्थानीय होने के कारण उनका समर्थन कर रहा है।

04:48 PM

Chhattisgarh MP Election 2023 Voting Live

04:47 PM

Chhattisgarh, MP Election 2023 Voting Live

04:46 PM

Chhattisgarh, MP Election 2023 Voting Live

04:46 PM

Chhattisgarh Election 2023 Voting Live

04:45 PM

Chhattisgarh Election 2023 Voting Live

04:43 PM

MP Elections 2023: अगर दूसरा कोई दल जीता तो खुशियां...

https://www.lokmatnews.in/india/mp-elections-2023celebrations-in-pakistan-if-any-other-party-wins-says-bjps-narottam-mishra-kamal-b628/

04:20 PM

04:19 PM

04:19 PM

04:18 PM

04:18 PM

04:17 PM

Assembly Elections 2023: झमाझम पड़े रहे वोट...

https://www.lokmatnews.in/india/assembly-elections-2023-till-3pm-55-31-voting-held-in-phase-two-of-the-chhattisgarh-elections-60-52-b507/

04:06 PM

04:06 PM

03:46 PM

03:46 PM

03:46 PM

03:39 PM

रतलाम जिले की पांचों विधानसभा में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत  

रतलाम ग्रामीण विधानसभा 73.13 प्रतिशत  

रतलाम शहर विधानसभा 58.02 प्रतिशत 

सैलाना विधानसभा 75.28 प्रतिशत 

जावरा विधानसभा 68.62 प्रतिशत 

आलोट विधानसभा 68.52 प्रतिशत

जिले का कुल मतदान 68.66 प्रतिशत रहा

03:32 PM

Telangana Assembly Elections 2023: छह गारंटी समेत कई घोषणाएं...

https://www.lokmatnews.in/telangana/telangana-assembly-elections-2023-congress-launches-election-manifesto-in-poll-bound-telangana-b507/

03:22 PM

03:22 PM

03:21 PM

03:15 PM

तेलंगाना चुनाव: खड़गे ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र,कहा-पार्टी सत्ता में आएगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें तेलंगाना के लिए छह गारंटी और अनेक घोषणाएं हैं। कांग्रेस प्रमुख ने 42 पन्नों वाला घोषणापत्र ‘‘अभय हस्तम’ जारी करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों का रुख है कि ‘चाहे जो हो’ कांग्रेस को सत्ता में लाया जाए।

03:08 PM

Assembly Elections 2023: भाजपा वोट खरीद रही है...

https://www.lokmatnews.in/madhya-pradesh/assembly-elections-2023-bjp-is-buying-votes-but-congress-has-neither-done-nor-will-do-so-sharp-b639/

02:49 PM

सलाम...

https://www.lokmatnews.in/madhya-pradesh/assembly-elections-2023-indore-32-year-old-gurdeep-cannot-speak-hear-or-see-set-an-example-by-voting-b507/

02:36 PM

रतलाम जिले की पांचों विधानसभा में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत  

रतलाम ग्रामीण विधानसभा 56.88 प्रतिशत  

रतलाम शहर विधानसभा 43.31 प्रतिशत 

सैलाना विधानसभा 57.77 प्रतिशत 

जावरा विधानसभा 51.71 प्रतिशत 

आलोट विधानसभा 52.79 प्रतिशत  

जिले का कुल मतदान 52.44 प्रतिशत रहा

02:23 PM

Raipur City North Assembly Seat 2023: रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में...

https://www.lokmatnews.in/chhattisgarh/raipur-city-north-assembly-seat-2023-women-workers-will-be-deployed-all-polling-stations-b507/

02:14 PM

Assembly Elections 2023: हम 75 से अधिक सीटें जीत रहे हैं...

https://www.lokmatnews.in/chhattisgarh/assembly-elections-2023-we-are-winning-more-than-75-seats-it-is-a-one-sided-fight-here-said-bhupesh-b639/

02:13 PM

02:13 PM

02:13 PM

02:13 PM

02:13 PM

02:11 PM

Assembly Elections 2023: कमलनाथ ने कहा...

https://www.lokmatnews.in/madhya-pradesh/madhya-pradesh-assembly-election-former-cm-kamal-nath-said-we-trust-in-the-people-of-the-state-b675/

01:52 PM

01:52 PM

01:52 PM

01:52 PM

01:52 PM

01:52 PM

01:51 PM

01:51 PM

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 300 सीट पर पड़े रहे वोट...

https://www.lokmatnews.in/india/assembly-elections-2023-votes-cast-on-300-seats-in-madhya-pradesh-and-chhattisgarh-mp-records-30-92-b507/

11:37 AM

Madhya Pradesh Elections LIVE

11:05 AM

मतदान से पहले क्या बोले शिवराज के मंत्री

#MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Election2023

10:51 AM

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मतदाताओं में दिखा उत्साह, वोटरो को रिझाने आदर्श और पिंक बूथ भी आकर्षण का केंद्र

https://www.lokmatnews.in/madhya-pradesh/madhya-pradesh-assembly-elections-2023-enthusiasm-seen-among-voters-adarsh-and-pink-booths-also-b668/

10:51 AM

Chhattisgarh MP Election 2023 Voting Live:  कुल मिलाकर सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान की शुरुआत में ही मतदाताओं की संख्या ने ये तो साफ बता दिया है कि जनता इस बार फुल मूड में है लेकिन उसकी पंसद कौन होता है ये देखने बेहद दिलचस्प होने वाला है। लगभग 42,000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग उपलब्ध कराई गई है। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। लगभग 5.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 

#MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Election2023

10:48 AM

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: 

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया है। सूरज उगने के साथ ही मतदाता बड़ी तादात में मजदान केंद्रों पर पहुंच रहे है तो वही प्रत्याशियों को धड़कने में बड़ी हुई नजर आ रही है। यही कारण है कि मतदान करने के पहले प्रत्याशी जनता भगवान की शरण लेते दिखे जिसके बाद मतदान करने के लिए पहुंचे। वहीं पहली बार मतदान कर रहे वोटरों में भी मतदान को लेकर खास उत्साह देखा गया। जहां वे पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी उमंग से भरे दिखाई दिए। 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे