ठळक मुद्दे सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इन तीनों पर संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इन तीनों पर संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिकायत पर सुनवाई के लिए 24 जनवरी 2020 की तारीख मुकर्रर की है।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रदीप गुप्ता नाम के वकील ने सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जबकि शिकायत में तीनों नेताओं के साथ साथी जर्नलिस्ट रवीश कुमार का नाम भी शामिल है।