लाइव न्यूज़ :

Bulldozer in Delhi Dwarka: दिल्ली द्वारका सेक्टर 3 में आज चल रहा है बुलडोडर, कई और इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगी एमसीडी

By आजाद खान | Published: May 11, 2022 1:36 PM

Bulldozer in Delhi Dwarka: आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया है। इस अभियान में सड़को पर लगे दुकानों को खाली किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में आज भी अतिक्रमण हटाने जा रहे हैं। शाहीन बाग और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बाद आज दिल्ली के द्वारका में बुलडोजर चल रहे हैं। खबरे यह भी है कि दिल्ली के कई और इलाकों में आज और बुलडोजर चलने वाले हैं।

Bulldozer in Delhi Dwarka: दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी द्वारा पिछले कई दिनों से बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। ऐसे में बुधवार को भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में बुलडोजर को चलाया गया और इलाके के गौर कानूनी कब्जे वाले जगहों को खाली कराया गया है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया और सड़को पर लगे दुकानों को खाली किया गया है। इस बुलडोजर अभियान का वहां के लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया है। इससे पहले शाहीन बाग और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी बुलडोजर चल चुका है। वहीं खबरे यह भी आ रही है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोडर चलने वाला है और अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

खुले रोड के लिए सड़के कराई जा रही है खाली

सड़कों से अतिक्रमण हटाने के बारे में बोलते हुए ईस्ट दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद लोगों की उन्हें शिकायतें आने लगी थी कि उन्हें खुले और चौड़े रोड चाहिए जो दुकानदारों द्वारा गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया हुआ है। इस पर अमल करते हुए उन्होंने मंगलवार को नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलवाया था और आज द्वारका के साथ साथ न्यू सीलमपुर में अतिक्रमण हटाए गए हैं। ऐसे में यह भी बात सामने आ रही है कि आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई और इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। 

निगम के चारों जोन में होगी कार्रवाई

मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया बुधवार को निगम के अधिकारियों ने दक्षिणी दिल्ली के नजफगढ़ और पश्चिमी क्षेत्रों में नियोजित अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया है। इस दौरान अवैध अस्थायी इमारतों को हटाया गया। अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत निगम के चारों जोन में कार्रवाई की जानी है। 

इस पर बोलते हुए निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नजफगढ़ क्षेत्र में आकाश अस्पताल से मधु विहार बस टर्मिनल और वार्ड नंबर 51एस के आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की गई थी, जबकि पश्चिम क्षेत्र में वार्ड नंबर 6एस में चौखंडी और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। 

इन जगहों पर पुई है कार्रवाई

अधिकारी ने मामले में आगे बताया कि पुलिसकर्मी दक्षिण क्षेत्र के इलाकों में भी पहुंच गए हैं, जबकि मध्य क्षेत्र में कार्रवाई शुरू होनी बाकी है। कार्रवाई के लिए चिह्नित मध्य क्षेत्र के इलाकों में मेहर चंद मार्केट, लोधी कॉलोनी, साईं बाबा मंदिर के पास के स्थान और जेएलएन मेट्रो स्टेशन और वार्ड संख्या 58एस के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। 

वहीं दक्षिणी जोन में अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास, आया नगर ग्राम रोड, घिटोरनी गांव, वार्ड संख्या 73एस के आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई की योजना है। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और नजफगढ़ क्षेत्र में तोड़फोड़ की कार्रवाई करने की संभावना है। मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने भी मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया था। 

भाषा इन्पुट के साथ 

टॅग्स :New DelhiMunicipal CorporationShaheen Bagh
Open in App

संबंधित खबरें

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

ज़रा हटकेफिटनेस फ्रीक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें, आए गंदे कमेंट, फिर दिया करारा जवाब, जानें

भारतपहली बार CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत'कोमा', 'ब्रेन हेमरेज' और फिर.., नहीं था रास्ता आसान, लेकिन दिल्ली के माधव ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 93% लाकर.. किया नाम रोशन

भारतकौन हैं अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार, पहले भी रहे हैं गलत कारणों से चर्चा में, अब लगा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतWeather News: भीषण गर्मी से घर से निकलना मुश्किल, गर्मी का सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई शहर में तापमान 45 डिग्री से पार, बच के रहिए, जानें हालत

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए वोटिंग आज, रायबरेली-अमेठी संग यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: वो मर गए...आपके रिश्तेदार तो थे नहीं..!

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...